सीएलसी का अलवर के बहरोड़ में सफलता की कहानी अपनो की जुबानी कार्यक्रम

अलवर। नीट, जेईई, ओलंपियाड्स, एनडीए तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी द्वारा शिक्षा की अलख जगाने के लिए अलवर के बहरोड़ में सफलता की कहानी अपनों की जुबानी कार्यक्रम आयोजित किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने बताया की गांव, ढाणियों के बच्चों ने सीएलसी में पढ़कर जो सफलता हासिल की है उसका सम्मान करने के लिए और प्रतिभाशाली छात्रों को मोटिवेट करने के लिए टीम सीएलसी अपने मिशन पर है।  

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षा जगत से जुड़े लोगो को संबोधित करते हुए  साहिल ने कहा कि कोई भी छात्र किसी भी परीक्षा को कोई तनाव ना लेते हुए अगर आत्मविश्वास से  देता है तो हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही साहिल ने चयनित छात्रों से कहा कि यह सफलता आपकी जिंदगी का पहला पड़ाव है और आपको आगे के जीवन में इस सफलता को बरकरार रखते हुए काफी अच्छा करना है। कार्यक्रम के दौरान सीएलसी से पढ़कर नीट में चयनित तरुण यादव ने अपनी सफलता का श्रेय सीएलसी को देते हुए बताया कि सीएलसी में समय समय पर मोटिवेशनल असेंबली होती रहती है जिनमे आईएएस, आईपीएस और न्यायाधीश जैसे बड़े अधिकारी छात्रों को मोटिवेट करते है जिससे काफी प्रेरणा मिलती है। तरुण ने बताया की उसकी बड़ी बहन याशु यादव भी सीएलसी से पढ़कर नीट में चयनित हो चुकी है। काफी अच्छी रैंक के साथ चयनित निकिता यादव ने भी अपनी सफलता का श्रेय सीएलसी को देते हुए शिक्षक टीम और अपने माता पिता का आभार जताया। सीएलसी से पढ़कर एम्स दिल्ली से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही चारु यादव ने बताया कि सीएलसी में विद्यार्थियों को इस प्रकार से तैयारी करवाई जाती है कि परीक्षा को कोई तनाव नहीं रहता है और नीट लेवल के इतने टेस्ट होते है कि वास्तविक नीट परीक्षा भी सीएलसी के टेस्ट जैसी ही लगती है। इस वर्ष के परिणाम के बारे में चर्चा करते हुए साहिल चौधरी ने बताया कि सीएलसी के 6 छात्रों ने नीट में 720 में से 715 अंक प्राप्त किए है तथा 65 छात्रों ने 700 से ज्यादा अंक प्राप्त किए है, वही जेईई में प्रशांत मीणा ने 12वीं के साथ ही अपनी श्रेणी में ऑल इंडिया लेवल पर छठी रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार राजस्थान बोर्ड के इस सत्र के परिणाम में सीएलसी के केवीएम स्कूल की छात्रा अक्षिता शर्मा ने कला वर्ग में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान, श्रेयांशी त्रिपाठी ने विज्ञान वर्ग में सीकर जिले में प्रथम स्थान तथा राजस्थान में तीसरा स्थान तथा 10वीं कक्षा में देवीसिंह कविया ने पूरे राजस्थान में चौथा स्थान, हर्षवर्धन कैन ने राजस्थान में छठा स्थान, राहुल पानिक ने राजस्थान में आंठवा और शुभम जांगिड़ ने नौंवा स्थान प्राप्त किया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। चयनित छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि सीएलसी में छात्रों को जो संस्कार दिए जाते वो संस्कार उनमें आगे भी बने रहते है जो इनको एक सफल डॉक्टर एवं इंजीनियर के साथ एक अच्छा इंसान भी बनाते है। इस दौरान सीएलसी से पढ़कर नीट में चयनित बहरोड़ क्षेत्र के अदिति, कोमल, प्रिया यादव, नेहा, महिमा यादव, दिया गुप्ता, मोहित कुमार, मोहित यादव, अनुराग वर्मा तथा मोहन यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान नीट और जेईई में चयनित छात्रों ने अपनी सीएलसी की दैनिक दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा की किसी भी विद्यार्थी के सपनों को पूरा करने के लिए सीएलसी सबसे अच्छा संस्थान है जहां छात्रों को पढ़ाने के साथ ही उनकी पूरी देखभाल की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान सीएलसी से चयनित छात्रों ने सीएलसी में अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी सफलता में सीएलसी के योगदान के लिए आभार जताया।  कार्यक्रम के दौरान सीएलसी सीईओ समर चौधरी, टीम सीएलसी के बाबूलाल चौधरी, सर्वेश यादव, सुखदेव चौधरी, अंकित जांगिड़, छात्र, अभिभावक और शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियां उपस्थित रही।