वेलकम आईटीआई में हुआ जॉब प्लेसमेंट का आयोजन,  35 विद्यार्थी चयनित

ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी कॉन्टिनेंटल ने लिए साक्षात्कार, भाग लेने वाले 67 विद्यार्थियों में से 35 विद्यार्थियों को चुना गया, चयन पर संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने दी शुभकामनाएं 

जयपुर। हाथोज स्थित वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 12 फरवरी 2025 को एक बार फिर से आईटीआई जॉब  प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन जयपुर, राजस्थान की करंट ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी कॉन्टिनेंटल द्वारा रखा गया था। कैंपस प्लेसमेंट में कम्पनी एचआर मोहम्मद शिराज एवं टीम द्वारा सभी विद्यार्थियों को सर्वप्रथम कंपनी एवं जॉब प्रोफाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और बताया कि जॉब के साथ ही कंपनी द्वारा रूम और एक टाइम खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद एक साल की जॉब ट्रेनिंग पूर्ण होने पर कंपनी की ओर से सभी उम्मीदवारों की सैलरी में बढ़ोतरी व पदोन्नति की जाएगी। विद्यार्थियों का पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट में 67 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 35 विद्यार्थियों का फाइनल चयन हुआ। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए कंपनी एचआर व सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने कहा कि वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समय समय पर ऐसे ही रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य आईटीआई विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग के साथ ही 100 फीसदी जॉब प्लेसमेंट दिलाना है। संस्था प्रिंसिपल रामस्वरुप कुमावत तथा संस्था के सभी अनुदेशकों श्रवण यादव, कैलाश कुमावत, बंसी राम नटवाडिय़ा, दीपक ने फाइनल रूप से चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।