श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में भागवत कथा का तीसरा दिन, विभिन्न प्रसंगों के जरिए बताया प्रभु महिमा का महत्व

हिंगोनिया। करणसर के पास खिरवा लक्ष्मीपुर में श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में ऐतिहासिक भागवत कथा का आयोजन श्रीश्री 1008 महंत हीरा पुरी जी महाराज शीतल दास महाराज के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। पंडित गोपाल शास्त्री के  सानिध्य में  प्रात: काल पूजन अर्चना हुआ। मंदिर पुजारी शंकर दास स्वामी ने बताया कि तृतीय दिवस की कथा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने अजामिल चरित्र, कृष्ण विदुर संवाद, सृष्टि की रचना, भगवान के अवतारों की कथा का रसपान कराया। शास्त्री ने बताया जब-जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है तब तक पृथ्वी पर भगवान का अवतार होता है। सृष्टि की रचना भगवान विष्णु की सुंदर झांकी सजाई गई एवं नरसिंह भगवान ने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए अवतार लिया। 15 फरवरी को श्री गोपाल महायज्ञ में 108 जोड़े आहुति देंगे एवं विशाल भंडारा होगा। इस अवसर हजारों भक्तजन उपस्थित रहे।