होली तथा धुलंडी पर्व हर्षो उल्लास से मनाया गया

बगरू: कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में होली सहित धूलंडी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे की बड़ी होली पाल वाले बालाजी मंदिर के सामने होलिका दहन किया गया साथ ही पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों तथा आसपास की ग्राम पंचायत में होलिका दहन पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। शुक्रवार को रंगों के पर्व धुलंडी पर छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चंग और ढोलक की थाप पर फाग के गीत गाते हुए युवाओं तथा महिलाओं की विभिन्न टीमों द्वारा फाग उत्सव का आनंद लिया गया। शाम को भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न हो हुआ।