जोबनेर बाईपास पर हुई थी राहुल बिजारणियां की हत्या, घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कारें भी जब्त, बचे आरोपियों की तलाश जारी, जल्द सभी आरोपी होंगे गिरफ्त में
जोबनेर। राहुल बिजारणिया हत्याकांड़ में जोबनेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचा है। आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी बताया कि परिवादी रामेश्वरलाल पुत्र भंवरलाल निवासी अणतपुरा, थाना रेनवाल, जिला जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी राज मीणा, संजय जाखड़, दिनेश योगी उर्फ डीके सहित अन्य ने परिवादी के चाचा के लडक़े राहुल बिजारणिया की लाठी, सरिया आदि से हत्या कर दी। उक्त घटना पर प्रकरण दर्ज कर टीमों का गठन कर मुल्जिमान की तलाश शुरु की गई। फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां एवं प्रियंका वैष्णव वृत्ताधिकारी वृत्त जोबनेर के निकट सुपरविजन तथा सुहैल उप निरीक्षक थानाधिकारी जोबनेर के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी अशोक नायक, करतार चौधरी, राहुल यादव, गजेन्द्र निठारवाल, संजय जाखड़, दिनेश योगी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हत्या करने में काम ली गई 2 स्विफ्ट गाडियों को भी जप्त किया गया। प्रकरण में शेष मुझे मुल्जिमानों की व वाहनों की तलाश जारी है।