*गायक मोहन कुमार बालोदिया के निर्देशन में 15 कलाकारों के सदाबहार गीतों से सजी महफिल*

जयपुर:जयपुर में रविवार की शाम बॉलीवुड के गोल्डन एरा के दौरान सत्तर और नब्बे के दशक में सुपर हिट रहे गीतों का कार्यक्रम ‘ऐ मोहब्बत ज़िंदाबाद’ महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया। बालोदिया इवेंट्स एंड लाइव बैंड के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजधानी जयपुर के जाने माने टी सीरीज गायक‍, संगीत गुरू और कार्यक्रम के निर्देशक मोहन कुमार बालोदिया ने ऐ मोहब्‍बत जिंदाबाद..., अरे यार मेरी तुम भी हो गजब... जैसे गीत गाकर समां बांध दिया। रश्मि बालोदिया (वाईस ऑफ लता मंगेशकर) ने दिल दिवाना बिन सजना के माने ना... गीत गाकर माहौल में रूमानियत भर दी। हनुमान शर्मा ने ओ साथी रे तेरे बिना भी क्‍या जीना.... गाना गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। जयपुर के हास्य कलाकार प्रथम कुमावत ने व्यंग्यात्मक प्रस्‍तुतियों से श्रोताओं को जमकर हंसाने का काम किया। अपने नाम के अनुरूप हास्‍य व्‍यंग्‍य से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। प्रथम कुमावत ने जितेन्‍द्र, राजेश खन्‍ना, धर्मेन्‍द्र और अमिताभ बच्‍चन के अभिनय की झलक को भी मंच पर जींवत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका वर्मा ने किया।मोहन कुमार बालोदिया में निर्देशन में रश्मि बालोदिया, नागेश भटनागर, राजीव माथुर, कृष्ण कुमार मीणा, राजीव सक्सेना, नीना सक्सेना, विशाल शर्मा, रणवीर सिंह, संजय भटनागर, सतीश शर्मा, गणेश सुथार, हनुमान शर्मा, बेला माथुर, मनीषा जैन, विधि आचार्य और निकिता लालवानी ने अपने सुरों की महक से इस शाम को गुलजार कर दिया। 

 

*15 गायकों ने गाए गाने*

इस शाम में पूरे 27 गानों को इन गायकों ने परफार्म किया जिसमें मिलती है जिंदगी में मुहब्‍बत कभी कभी, प्‍यार हमारा अमर रहेगा, ओ मेरे दिल के चैन, कोयल सी तेरी बोली, देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये, क्‍या खूब लगती हो, ये दिल तुम बिना कहीं लगता नहीं, ये रातें ये मौसम नदी का किनारा जैसे अपने ऐरा के सदाबहार नगमों को शामिल किया गया था।

 

*संगीत संयोजन लाजवाब*

आयोजन में बेहतरीन सुरों का साथ देने और संभालने के लिए राजधानी के जाने माने संगीतकारों की बोर्ड पर जाफर हुसैन, गिटार पर अंशु सक्‍सैना, जॉजड्रम पर राजकुमार शर्मा, ढोलक पर महेन्‍द्र शर्मा, ऑक्‍टोपैड  पर दुर्गेश बालोदिया, तबले पर सावन डांगी संगीत कर रहे थे। साउंड संयोजन बालोदिया इवेंट्स एंड लाइव बैंड का था।