जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन, प्रतियोगिता में 19 एवं 17 वर्ष तक के 271 बालक-बालिकाएं ले रहे है हिस्सा, मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने भी किया खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित
जयपुर। ग्राम पंचायत माचवा में सोमवार को 68वें जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ सांसद जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर 19 व 17 वर्ष तक बालक बालिकाओं द्वारा बास्केट बॉल टूर्नामेंट में सहभागिता रही। प्रतियोगिता में 271 बच्चों ने भाग लिया। प्रिंसिपल रेखा वर्मा ने स्कूल का प्रतिवेदन रखा। इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा भेजा गया संदेश सुनाया कि विदेश दौरे पर होने के कारण आप लोगों के बीच वह अपनी उपस्थिति नहीं दे पाए आने वाले समय में अन्य किसी कार्यक्रम में आपसे मिलेंगे। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में सभी खिलाडिय़ों से खेल को जो खिलाड़ी खेलता है उसकी पूरी तरह तह तक उसके बारे पूरी जानकारी रखे। उस खेल के सभी मुख्य खिलाडिय़ों की जीवनी से प्रेरणा लेकर पूर्ण रूप से उस खेल में डूब जाना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने अपने संबोधन में बच्चों से हार जीत की चिंता किए बिना खेल के प्रति समर्पित होकर एवं पूर्ण समर्पण के साथ खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। पूर्व प्रधान सगत सिंह ने इस अवसर पर स्कूल के लिए एनसीसी कोर्स एवं बच्चों के लिए पुस्तकालय की मांग की। इस अवसर पर सरकार द्वारा उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को निशुल्क टैबलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच जगदीश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य पूर्व सरपंच रामफूल भावरिया, मंडल महामंत्री महेंद्र चौधरी, झोटवाड़ा मंडल के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रताप गोरा, पूर्व प्रधान गजानंद महाराज, विभिन्न कॉलोनियों के अध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।