साँखूफोर्ट में योग साधकों ने मनाया राष्ट्रीय वीर बाल दिवस

वीरों के शौर्य को नमन कर उनके सपनों का राष्ट्रनिर्माण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है _योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय
दशमेश गुरु गोविन्दसिंह के राष्ट्रधर्म हितार्थ सम्पूर्ण परिवार के बलिदान सप्ताह में आज के दिन 1704 में बलिदान हुये साहिबजादे बाबा जोरावरसिंह एवं बाबा फतेहसिंह के बलिदान की वर्षगांठ राष्ट्रीय वीर बालदिवस के रूप में योग साधकों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया ।
विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख उपप्रधानाचार्य राहुल कुमार इंदौरिया के सानिध्य में आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने वीर बालकों एवं दशमेश गुरु गोविन्दसिंह के समस्त  परिवार के राष्ट्रधर्म हितार्थ बलिदान को विश्व के इतिहास में अनूठा व अद्वितीय बतलाते हुए उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता शिक्षाविद राहुल इंदौरिया ने प्रेरक प्रसंग के साथ बलिदानी परिवार की बड़ी कथा कहानी कही। उपस्थित सभी योग साधकों ने वीर बलिदानियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र हित सर्वोपरि मानकर  सामाजिक सद्भावना को मजबूत बनाने के लिए एकता व अखंडता का संकल्प लिया। इए मौके पर मंगेज टेलर,डॉ गोपीकृष्ण निमिवाल,हेमन्त योगी,ओमप्रकाश स्वामी,पंकज मेघवाल,शिक्षक रितेश शर्मा,प्रदीप नानवाल,प्रवेश,दीपक प्रजापत,रत्न सिंह तंवर आदि उपस्थितजनों ने अमर बलिदानी परिवार को नमन करते हुए वीर बलिदानियों अमर रहो_ अमर रहो  भारत माता की जय  वन्देमातरम्  के जयघोष लगाए।