महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर हुआ जाट युवा समिट का आयोजन, लिया कुरुतियों को खत्म करने का संकल्प

आदर्श जाट महासभा राजस्थान व जाट लायंस के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर में आयोजित जाट युवा समिट एवं पांचवी नेशनल शूटिंग व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित, वक्ताओं ने किया एकजुटता का आह्वान

बीकानेर। महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर आदर्श जाट महासभा राजस्थान व जाट लायंस के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर में आयोजित जाट युवा समिट एवं पांचवी नेशनल शूटिंग व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के उद्घाटन में अतिथि कन्हैयालाल चौधरी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान, पूसाराम गोदारा विधायक, भेरूराम डागर प्रदेश अध्यक्ष आदर्श जाट महासभा राजस्थान, सुभीता सीगड़ प्रदेश अध्यक्ष आदर्श जाट महासभा राजस्थान (महिला मोर्चा), लक्की चौधरी अध्यक्ष जाट लायंस, डॉ. कुंभाराम चौधरी, झाबरमल, श्रीराम बांगड़वा फतेहपुर, श्रवण कुमार कालेर सीकर, बीरबल मुंड, सुमन चौधरी, नीलम एवं संतोष गोदारा रहे। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर कहा कि जाट समाज सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम के समापन समारोह में आदर्श जाट महासभा राजस्थान द्वारा सभी विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार के रूप में कुल 1, 33, 000 रुपए की राशि प्रदान की गई।