तेजाजी महाराज की मूर्ती खंडि़त तो ‘सुलगा जयपुर’..बाजार बंद और सडक़ें जाम; दिनभर जमकर बवाल!

असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार रात सांगानेर क्षेत्र में तेजाजी महाराज की मूर्ती की खंडि़त, शनिवार सुबह से ही मामले ने पकड़ा तूल, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने सडक़ों पर जलाए टायर; टोंक रोड जाम करने का प्रयास, विरोध में सांगानेर और प्रताप नगर के व्यापारियों ने रखे अपने प्रतिष्ठान बंद, पुलिस ने किया बलप्रयोग; कई हिरासत में  


बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और माहौल गंभीर; भारी पुलिस बल तैनात, आरोपियों को जल्द पकडऩे की मांग, इस मामले पर सियासत भी हुई गर्म


जयपुर। राजधानी के सांगानेर थाना क्षेत्र में टोंक रोड स्थित तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्तियों को तोडऩे की घटना सामने आई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन किया, जिससे टोंक रोड पर जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सडक़ को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। बजरंग दल और अन्य संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। जयपुर ईस्ट डीसीपी तेजस्विनी गौतम के मुताबिक इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। स्पेशल टीमों का गठन किया गया है, लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन किया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के विरोध में सांगानेर और प्रताप नगर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और माहौल गंभीर बना रहा। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। इस बीच जयपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य करने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों ने जलाए टायर; टोंक रोड जाम, पुलिस ने किया बलप्रयोग
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। देखते ही देखते टोंक रोड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सुबह से ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया। आक्रोशित लोगों ने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया और प्रशासन से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए की गई है, इसलिए इस पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर के कई प्रमुख नेता घटनास्थल पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने कहा कि यह केवल धार्मिक स्थल पर हमला नहीं है, बल्कि समाज में अशांति फैलाने की एक सोची-समझी चाल है। 


पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज, दोबारा स्थापित होगी प्रतिमा
बताते चले कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जयपुर पुलिस ने कहा कि हम मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने धरनास्थल पहुंचकर लोगों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह कृत्य सोच-समझकर किया है या फिर असमाजिक तत्वों ने ऐसा किया है, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। एसपी ने हंगामा कर रहे लोगों से कहा कि सबसे पहले आप धरनास्थल से हटो, जिससे हम आरोपियों को पकडऩे में पूरा ध्यान फोकस कर सकें। साथ ही लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही तेजाजी की ऐसी ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना, कहा-आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
घटना को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कांग्रेस ने वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोडऩे की घटना को अत्यंत निंदनीय बताया। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि ‘यह सिर्फ मूर्ति नहीं बल्कि हमारी आस्था और विरासत पर हमला है। आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे।’ वहीं, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने भी इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘जयपुर के प्रतापनगर में किसानों के आराध्य लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित करने की घटना हमारी धार्मिक आस्था एवं भावनाओं पर चोट है जो किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।’ 

हनुमान बेनीवाल ने भी जताया रोष, गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की तुरंत रिहाई की मांग
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावडिय़ा भी मौके पर पहुंचे। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को निंदनीय बताया। हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश है। लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। पुलिस की ओर से आरएलपी कार्यकर्ताओं और अन्य युवाओं को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने मांग की कि गिरफ्तार युवाओं को तत्काल रिहा किया जाए। बेनीवाल बोले कि तेजाजी महाराज की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।