25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एक शाम शहीदों के नाम


चूरू। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा चूरू के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्र के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया वह साथ ही देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन हुआ जिसमें चूरू के लोक गायक कलाकारो ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत गाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का श्रेष्ठ दिन है कारगिल विजय दिवस उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में परिस्थितियों में दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी आज उन शहीदों के परिवारों को सम्मान करना युवा मोर्चा की अनूठी पहल है। शिक्षाविद कमल कोठारी ने शहीदों को काव्य रचना कविता के माध्यम से शहीदों की शहादत को नमन किया वह साथ ही कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले फौजियों की तरह तो नही लेकिन हमें भी अपने मनो भाव से सामाजिक सरोकारिता से आम नागरिकों के प्रति आपस में सेवा करते रहना चाहिए। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एम.गोपाल बालाण ने आए हुए सभी शहीद परिवार, गीत कलाकारो, अन्य सभी मेहमानों व नागरिकों को आभार व्यक्त किया व कहा कि आज के प्रत्येक युवाओं को कारगिल विजय के बारे में जानना चाहिए व उन शहीदों के परिवारों का समय समय पर सम्मान करते रहना चाहिए जिससे देश सेवा के प्रति युवाओं में अलख जगती रहें। आज का दिन शहीदों की शहादत को नमन करने का दिवस है। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता फतेहचंद सोती, जिला संघचालक ओम सैनी, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्योल, शहर अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, नप बिमला गढ़वाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण ने भी शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में अमर शहीद लायंस नायक विनोद कटेवा, नायक जगनसिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह नैन, शहीद राजेश कुमार फगेड़ीया, हवलदार महेंद्र सिंह गोदारा, सिपाही पालसिंह राठौड़, शहीद सुभाषचंद्र के परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयोजक राकेश शर्मा, विधानसभा संयोजक रजत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आदिल खान, जिला मंत्री जयपाल टकनेत, युवा नेता हरीश वर्मा, नितिन बुंदेला, हरी सैन, कुलदीप गुज्जर, सुरजीत सिंह, हरी नाई नितिन बुंदेला, भरत सिंह बड़गुज्जर, सौरभ राजपुरोहित व अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें। देश भक्ति संगीत संध्या में गायक कलाकार पार्षद राकेश दाधीच, मेहुल शर्मा, संजय सर्वा, इंतजार खान, ज्ञानप्रकाश व्यास व अन्य कलाकारो ने प्रस्तुति दी। संचालन जिला महामंत्री कपिल रक्षक, व रवि दाधीच व राकेश शर्मा ने किया।