अब बालाजी क्योर केयर अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की सबसे उन्नत तकनीक यूनिलैटरल बाइपोर्टल एंडोस्कोपी उपलब्ध, बिना तकलीफ मरीज होंगे स्वस्थ, होती है तत्काल रिकवरी
जयपुर। बालाजी क्योर केयर अस्पताल में अब रीढ़ की हड्डी की समस्याओं के लिए यूनिलैटरल बाइपोर्टल एंडोस्कोपी (यूबीई) तकनीक उपलब्ध है। यह आधुनिकतम तकनीकों में से एक है, जो मरीजों को तेजी से राहत और शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करती है। इस तकनीक में इंसीजन 1 सेमी से भी कम रहता है और सर्जरी के लिए बहुत छोटा चीरा लगाना पड़ता है। साथ ही मरीज की तत्काल रिकवरी हो जाती है और ऑपरेशन के तुरंत बाद सुधार दिखने लगता है। यहां तक कि मरीज को जल्दी अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है और उसे लंबी भर्ती की जरूरत नहीं पड़ती है। यूनिलैटरल बाइपोर्टल एंडोस्कोपी (यूबीई) तकनीक में मिनिमल इनवेसिव तकनीक का प्रयोग होता है जिससे कम दर्द और न्यूनतम रक्तस्राव होता है। यह उन्नत तकनीक उन मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पारंपरिक सर्जरी की लंबी रिकवरी प्रक्रिया से बचना चाहते हैं। बालाजी क्योर केयर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी डॉक्टरों की टीम इस सर्जरी को सफलतापूर्वक कर रही है।