खाटू श्याम मंदिर में छिपे 2 आतंकी..एटीएस कमांडोज ने कर दिया ढेर

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने के लिए बाबा श्याम मंदिर में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड की मॉक ड्रिल, एक बारगी हक्के-बक्के रह गए श्रद्धालु

सीकर। खाटू श्याम जी कस्बे में प्रसिद्ध बाबा श्याम मंदिर में मंगलवार को अलग ही नजर देखना को मिला। श्याम मंदिर में आतंकी छिपे होने की सूचना पर अचानक हथियारों से लैस एटीएस कमांडो पहुंचे। एटीएस कमांडो ने मंदिर कमेटी के कार्यालय परिसर में दो डमी आतंकियों को ढेर कर दिया। इस नजारे को देखकर मंदिर में मौजूद अन्य लोग हक्के-बक्के रह गए।
दरअसल, राजस्थान में खाटू श्यामजी मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को एटीएस की ओर से मंदिर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। एटीएस को सूचना मिली कि बाबा श्याम के मंदिर में आतंकी छिपे हुए हैं और मंदिर कमेटी के कर्मचारियों को बंधक बना रखा है। सूचना पर एटीएस की टीम सुनियोजित तरीके से हथियारों और पुख्ता इंतजाम के साथ मंदिर परिसर में पहुंची। एटीएस की टीम ने मंदिर कमेटी के कार्यालय परिसर में दो डमी आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया और दोनों डमी आतंकियों के पास से दो राइफल सहित कागजात भी बरामद किए। एटीएस की ओर से की गई मॉकड्रिल के दौरान मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने आए श्रद्धालु एक बार सकते में आ गए। 

एहतियात के तौर पर हुई मंदिर में हुई मॉकड्रिल, सकते में आए श्रद्धालु
यह मॉक ड्रिल एटीएस के सब इंस्पेक्टर हरिकिशन यादव के द्वारा की गई। जिसमें एटीएस के जवानों ने बखूबी तरीके से आतंकियों का सामना करते हुए उनको ढेर किया। हालांकि जब एटीएस की मॉकड्रिल के बारे में श्रद्धालुओं को बताया गया तो उन्होंने राहत की सांस ली। एटीएस के एसआई हरिकिशन यादव ने मॉकड्रिल को लेकर जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर और ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है। आपको बता दे कि खाटू में हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।