दूदू में खाद्य सुरक्षा योजना उपभोक्ताओं की गैस सिलेंडर के लिए सीडिंग आज से

दूदू। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत एनएफएसए लाभार्थियों को जोडऩे के लिए सीडिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। पिछले सप्ताह ही इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि 450 रुपए गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए एफएसएसए के लाभार्थियों को अपने और परिवार के सदस्यों के नाम से लिए हुए गैस कनेक्शन को जुड़वाना होगा। इसी के तहत सीडिंग कार्य राशन दुकानों पर पोस मशीनों के जरिये किया जाना है। यह सीडिंग 5 से 30 नवंबर तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के तहत एनएफएसए लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाना है। इस संबंध में राज्य सरकार ने लाभार्थियों के एलपीजी कार्ड राशन कार्ड से लिंक करने के आदेश जारी कर दिए थे। उन्होंने बताया कि दूदू जिले में 73 हजार 300 एनएफएसए लाभार्थी इस योजना से जुड़ेंगे। 
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल देने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत इस योजना का दायरा बढ़ा कर राशन का गेहूं लेने वाले परिवार यानी एनएफएसए लाभान्वितों को भी 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाना है। उचित मूल्य दुकानदार पोस मशीन से हर एनएफएसए परिवार के सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग, ई-केवाईसी और परिवार के सदस्यों के नाम सभी एलपीजी आईडी की सीडिंग करेंगे।