बोबास में रात भर चोरों का धमाल..चार ज्वैलरी दुकानों को बनाया निशाना

लाखों का माल ले उड़े शातिर चोर, वारदात के विरोध में व्यापार मंडल ने दुकानें बंद रख जताया विरोध, मिला 15 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन

जोबनेर। ग्राम पंचायत बोबास में एक ही रात में चोरों ने चार ज्वैलरी दुकानों को निशाना बनाया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सरपंच रूपनारायण रूंडला ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर जोबनेर थाना प्रभारी सोहेल एवं डिप्टी प्रियंक वैष्णव मौके पर पहुंचे तथा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक चोर हीरा ज्वैलर्स से 1 लाख रुपए नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण, आशु ज्वैलर्स से पुरानी चांदी स्क्रैप, सोने के आइटम और 50 ग्राम आभूषण ले उड़े। इसी तरह चोर खुशी ज्वैलर्स से चांदी के कंठे, अंगूठी, पुरानी चांदी मिलाकर कुल 300 ग्राम चांदी चुरा ले गए। 
चोरों के धमाल के बाद सोमवार को व्यापार मंडल ने चोरी के विरोध में दुकानें बंद रख विरोध जताया। इस पर डिप्टी एवं थाना इंचार्ज ने अपराधियों को 15 दिनों में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद व्यापारी दुकानें खोलने पर राजी हुए। इस दौरान मौके पर पंस जोबनेर प्रधान शैतान सिंह मेहरड़ा, ग्राम पंचायत सरपंच रूपनारायण रूंडला, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष्ज्ञ श्रवण यादव, रामवतार रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।