चौमूं। स्थानीय बुनकर सामुदायिक भवन मे पंचम सर्वजातीय सामूहिक विवाह विवाह के लिए बुनकर समाज की बैठक रामकरण गोठवाल की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न हुई। समिति के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कूलवाल ने अवगत करवाया आगामी फुलेरा दूज तदनुसार 1 मार्च 2025 को बालिका आदर्श विद्या मंदिर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक विवाह आयोजन समिति के संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने बताया कि सर्व समाज के विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन शुरू कर दिया गया है। पंजीयन के लिए आने वाले प्रथम 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह समिति द्वारा किया जावेगा। सहसंयोजक रामगोपाल कुमावत ने सामूहिक विवाह के लिए बस्तियों में संपर्क करने का संकल्प किया। नगर मंत्री शंकर जिंदल ने सामूहिक विवाह से संबंधित पूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नंदलाल बुनकर ने सामूहिक विवाह के लिए जोड़े पंजीयन तथा धन संग्रह में सहयोग करने का आश्वासन दिया। समाज के गणमान्य पदाधिकारी ने सामूहिक विवाह के लिए धन संग्रह एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी ली। समिति द्वारा आयोजित पंचम सर्वजातीय सामूहिक विवाह में सहयोग करने के लिए बुनकर समाज में भारी उत्साह देखने को मिला। बैठक में बुनकर समाज के पूर्व अध्यक्ष नरसिंहलाल वर्मा कोषाध्यक्ष हेमराज गोठवाल विकास गोठवाल सेवा भारती के चौमूं नगर अध्यक्ष अशोक सोनी उपाध्यक्ष कैलाश चंद वर्मा शंकर लाल सैनी कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल संरक्षक रघुवर दयाल पारीक उपस्थित थे।