खाजूवाला: खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया गया है। यहां के राजकीय विद्यालयों के लिए नई बिल्डिंग की स्वीकृति हेतु 2 करोड़ 48 लाख 82 हजार रुपए की राशि जारी की गई है। इस पहल से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मिलेंगी और स्कूलों का ढांचा मजबूत होगा। स्थानीय विधायक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। विधायक ने इसे क्षेत्र की शिक्षा को एक नई दिशा देने वाला कदम बताया और कहा कि यह राशि बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।नई बिल्डिंग के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई में भी सुधार होगा। शिक्षा के इस क्षेत्र में हो रहे इस विकास के लिए क्षेत्रवासियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। खाजूवाला भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत बिश्नोई ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राणीसर पट्टा पुगल के लिए 1 करोड़ 96 हजार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 7 डीजेएम पुगल के लिए 73 लाख 93 हजार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 1एआरएम सुरजनवाली खाजूवाला के लिए 73 लाख 93 हजार रूपए जारी किए गए हैं इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ओर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का खाजूवाला की जनता ने आभार व्यक्त किया एवं लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक डॉ मेघवाल विकास के नये आयाम स्थापित कर रहे हैं ।
: