पीसीसी चीफ डोटासरा ने बजट को बताया निराशाजनक, कहा-हर वर्ग रहा खाली हाथ

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का युवाओं, किसानों, महिलाओं, शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए कोई दूरगामी सोच नहीं है। इसका परिणाम है कि राजस्थान सरकार के बजट में किसी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना की घोषणा नहीं की गई बल्कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिससे पूरे प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा था, को आगे बढ़ाने के लिए बजट आवंटन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के पशुपालकों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दो पशुओं के लिए 40 हजार रुपये तक का नि:शुल्क बीमा प्रदान किया था तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत् 25 लाख रुपये तक का नि:शुल्क ईलाज, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा नि:शुल्क ऑर्गन ट्रांसप्लान्ट सहित गम्भीर बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क प्रदान किया गया था किन्तु भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को मिल रहे इस लाभ से वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों को क्रमोन्नत किया था और 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले थे तथा 1400 से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने की प्रक्रिया में थे किन्तु भाजपा सरकार ने इन नए स्कूलों के खुलने की प्रक्रिया समाप्त कर प्रदेश के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने  तथा एक लाख भर्तियां इसी वित्तीय वर्ष में चरणबद्ध प्रक्रिया अपनाकर करने की घोषणा की है किन्तु राजस्थान सरकार ने ना तो नई भर्तियां निकाली और ना ही अभी तक भर्तियों का कोई कलेण्डर जारी हुआ है। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में किसानों के लिए कोई लाभकारी प्रावधान नहीं किए गए।