तहसीलदार राजावत ने खाचरियावास में की जनसुनवाई,

दांतारामगढ। मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार दांतारामगढ़ तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत खाचरियावास में रात्रिकालीन जनसुनवाई भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, खाचरियावास में आयोजित की गई। जनसुनवाई में सरंपच, उपसरपंच, वार्ड पंच, व अन्य गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत स्तर के विधूत, जलदाय, पशु चिकित्सा, चिकित्सा, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत की समस्याओ के बारे में चर्चा की गई जिनमें रोडवेज व प्राईवेट बसो के बाइपास से निकलने की समस्या, गंदे पानी के भराव, बालिका स्कूल के खैल मैदान पर अतिक्रमण, गौशाला के रास्ते की समस्या व गांव की नालिया चौक रहने, चारागाह भूमि में से पेड काटे जाने की समस्या सहित शिकायत ग्रामवासियो द्वारा बताई गई।

तहसीलदार दांतारामगढ द्वारा कुछ शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया की नाली की सफाई नियमित रूप से होती रहे व पानी का भराव ना हो इसके लिए गढढे में मलबा डलवाए व कुछ शिकायतो का समयबद्ध तरीके से सबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निवारण करवाने का आश्वासन दिया गया।  सरपंच को गंदे पानी की निकासी की आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। 

जनसुनवाई के दौरान शुक्रवार को गौशाला का निरीक्षण किया गया, गायो के लिए पीने के पानी की खेली को स्वच्छ रखने, पर्याप्त छाया की व्यवस्था के लिए 'गौशाल संचालक को निर्देशित किया गया, इस दौरान गौशाला में व्यवस्था ठीक पाई गई व पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओ की दवाईयो के लिए डिमाण्ड अनुसार दवाईया मंगवाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जलदाय विभाग का निरीक्षण किया गया, वहां पीने की पानी की टंकी की एक साल से सफाई नहीं हुई, इस सबंध में मौजूद कर्मचारियो को फटकार लगाई गई और नियमित रूप से पानी की टंकी की सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद तहसीलदार राजावत पटवारी को साथ लेकर खेल मैदान का मौका देखा गया व नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वहीं सी.एच.सी. खाचरियावास का निरीक्षण किया गया। जिनमें व्यवस्था सूचारू रूप से पाई गई। सी.एच.सी. प्रभारी को हीट वेव के बचाव के सबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया व मौजूद चिकित्सा अधिकारी को गर्मी लू और तापघात से बचाव के लिए पर्याप्त दवाइयो का स्टॉक, अतिरिक्त बेड, कुलर, पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।