कालवाड़ में ‘स्टंटबाजों’ पर पुलिस का एक्शन..सरेराह हुड़दंग मचाने वाले 10 वाहन किए जब्त

स्टंट करने वाले एवं शीशे पर काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले 10 वाहन जब्त, स्कूल की फेयरवेल पार्टी के बाद भी वाहन रैली निकालकर मचाया था बवाल

जयपुर। कालवाड़ थाना पुलिस ने स्टंटबाजों में बड़ा एक्शन लेते हुए स्टंट करने वाले व शीशे पर काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने वाले 10 वाहनों को जब्त किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) आलोक सिंघल ने बताया कि 8 फरवरी को एमपीएस स्कूल मांचवा में 12 वीं कक्षा के बच्चों की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। स्कूल की फेयरवेल पार्टी के पश्चात पार्टी में शामिल होने वाले छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा वाहनों से रॉयल सिटी चौराहा कालवाड़ रोड पर वाहन रैली निकाली जा रही थी। इस रैली में कई वाहन चालकों द्वारा लापरवाही से वाहन चलाकर स्टंट किया जा रहा था, जिससे आम जन के जीवन को संकट में डाल रहे थे। साथ ही कई वाहनों से सनरुफ एवं वाहन के दरवाजों से बच्चे बाहर निकलकर प्रदर्शन कर उत्पात कर रहे थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के बाद उत्पात मचाने वाले वाहनो को जब्त किया गया एवं थाना क्षेत्र में अन्य तेजगति व लापरवाहीपूर्ण वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाकर वाहनों को जब्त किया गया।