इस मानसून ‘पानी-पानी राजस्थान’..कई जिलों में ‘भारी आफत का दौर’

जोधपुर-उदयपुर में लगातार दो दिनों से जारी बारिश से हालात बिगड़े, हाईवे बंद; पुल टूटा, कई गांवों का संपर्क कटा, प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में मानसून सक्रिय

बाड़मेर में 6 इंच तो उदयपुर में 5 इंच बारिश, सडक़े बनी दरियां; कई जगह हाईवे जाम, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौडग़ढ़ और उदयपुर में बड़े डैम के गेट खोले गए

इस बार प्रदेशभर में सामान्य से 54 प्रतिशत तक अधिक बारिश, अगले सप्ताह भर चलता रहेगा मानसून का दौर; 12 सितम्बर बाद राहत के आसार 


जयपुर/जोधपुर/उदयपुर। जयपुर। राजस्थान में तेज बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। इसके चलते कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, जोधपुर, जालौर व पाली जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा और उदयपुर, भीलवाड़ा एवं बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव, उदयपुर में 167 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के गुडामालानी, बाड़मेर में 147 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं जोधपुर, उदयपुर में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश से हालात बिगडऩे लगे हैं। जोधपुर-जैसलमेर रेलवे ट्रैक को भी तेज बरसात से नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह से यहां दो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और एक ट्रेन को रास्ते में रोकना पड़ा। वहीं, जोधपुर शहर नदियों की तरह पानी बहता रहा। इधर उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी बुधवार सुबह से लंबा जाम लगा रहा। जगह-जगह पानी भरने से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है। तीन दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौडग़ढ़ और उदयपुर में बड़े डैम के गेट खोले गए हैं। वहीं, टोंक में भी भारी बरसात के कारण चाकल नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है। 

पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान उदयपुर के ऋषभदेव में सबसे ज्यादा 167 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां रहने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान में इस सप्ताह तेज बारिश का दौर बना रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। उन्होंने बताया कि पूरे मानसून सीजन के दौरान राज्य में 597 एमएम बारिश हो चुकी है, जो की सामान्य से 54 फीसदी अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इस बार सामान्य से अधिक बारिश हुई है।


बारिश के कारण जोधपुर में रेलवे ट्रैक बहा, कई ट्रेनें रद्द
जोधपुर में सुबह 3 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद में चलते रेलवे पटरी के नीचे से गिट्टी निकल कर बह गई। जैसलमेर काठगोदाम रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके अलावा जोधपुर आशापुरा गोमट जोधपुर रामदेवरा मेला स्पेशल अप एंड डाउन और जोधपुर जैसलमेर डेमो ट्रेन भी बारिश के चलते रद्द कर दी गई है। वहीं, उदयपुर में पानी की तेज आवक के चलते मोरवानिया के नजदीक पुलिया टूट गई, जबकि लगातार हो रही बारिश के कारण नेशनल हाईवे 48 पर पानी भर जाने से जाम लग गया। पानी में फंसी गाडिय़ों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। 

बूंदी में दो दिनों में 9 इंच बारिश, स्टेट हाईवे करना पड़ा बंद
बूंदी में बारिश के चलते हालत खराब हो गए। जिले में पिछले दो दिनों के भीतर 9 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। गुढ़ा बांध के गेट खोले जाने से मेज नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जयपुर नैनवां मार्ग पर खटकड़ पुलिया पर 2 फीट पानी आ जाने के चलते मार्ग को बंद करना पड़ा। इसी तरह नैनवा इलाके में कनक सागर बांध ओवरफ्लो होने के कारण गांव में कनक सागर का पानी गावों में घुस गया और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। 

जयपुर में भी चलता रहा रिमझिम का दौर, शुक्रवार तक यलो अलर्ट
बुधवार दोपहर बाद राजधानी जयपुर में भी बरसात का दौर तेज हुआ। शाम करीब 3 बजे सी-स्कीम, सोडाला, रामबाग सर्किल और टोंक रोड समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर चला। देर शाम तक राजधानी में रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। कुछ इलाकों में सडक़ों पर पानी भर जाने से राह गुजर भी मुश्किल हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार तक जयपुर में बरसात और अधिक होगी। जयपुर ग्रामीण के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है।

जयपुर में चलती बोलेरो गाड़ी पर गिरा पेड़, दबने से कार सवार स्कूल प्रिंसिपल की मौत 
जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के गठवाड़ी गांव में बुधवार सुबह चलती बोलेरो गाड़ी पर एक नीम का पेड़ गिर गया। इस हादसे में एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की सहायता से 45 मिनट बाद शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। रायसर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के मुताबिक मृतक स्कूल प्रिंसिपल प्रकाश चंद मीणा गठवाडी गांव के रहने वाले थे। बुधवार सुबह घर से बोलेरो गाड़ी में बैठकर गठवाड़ी गांव की सरकारी स्कूल में ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में चलती गाड़ी पर अचानक एक विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया। भारी पेड़ गिरने से बोलेरो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीण गाड़ी में फंसे स्कूल प्रिंसिपल को बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास करते रहे, लेकिन असफल रहे। करीब 45 मिनट बाद जेसीबी मशीन की सहायता से पेड़ को दूर हटाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल प्रिंसिपल को कार से बाहर निकाल कर प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।