रानोली शिश्यूँ क्षेत्र में एक बार फिर विनायक स्कूल का परिणाम रहा श्रेष्ठ

सीकर। रानोली क्षेत्र के विनायक कॉन्वेंट सी. सै. स्कूल, रानोली-शिश्यूँ (अंग्रेजी माध्यम) में दसवीं बोर्ड क्लास में हर साल की तरह इस वर्ष भी बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये जिसमे सोनू कुमावत 95.17 प्रतिशत, देवांशु छब्बरवाल 94.33 प्रतिशत, योगेश लंबा 93.83 प्रतिशत, सुनील कुमावत 92.50 प्रतिशत, विशाल खर्रा 92.50 प्रतिशत, टिंकू यादव 92.50 प्रतिशत ,कोमल भाखर 92.17 प्रतिशत, हर्षिता मीणा 92.17 प्रतिशत, मधु कुमावत 92.00 प्रतिशत, खुशी लांबा 91.67 प्रतिशत, हनी जांँगिड़ 90.50 प्रतिशत,पायल कुमावत 90.50 प्रतिशत, सुमित कुमार 90.50 प्रतिशत,सुरेंद्र शर्मा 90.17 प्रतिशत, यश मोरवाल 90.17 प्रतिशत, कपिल फोगावत 90.00 प्रतिशत आदि ने अच्छे अंक प्राप्त किये तथा विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। 

संस्था निदेशक ओमप्रकाश खर्रा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम में संचालित विद्यालय मे इस सत्र 12वीं विज्ञान वर्ग में सभी विद्यार्थी 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा रानोली में एकमात्र संचालित इंग्लिश मीडियम कला वर्ग में भी सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी प्राप्त कर आसपास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया। प्रधानाचार्या ममता कुमावत ने बताया कि विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम, शिक्षक टीम की मेहनत व अभिभावको के विश्वास का ही परिणाम है कि एक बार फिर 10वीं बोर्ड मे लगभग हर तीसरा विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय ने  एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। संस्था में खुशी का माहौल रहा और विजय जुलुस निकला गया। 

इस मौके पर ग्रामवासियों ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा ग्रामवासी जगदीश स्वामी शिश्यूँ,जमनलाल सैनी, रानोली सरपंच ओंकार सैनी, शिश्यूँ सरपंच जयराम, मक्खन लाल, परमेश्वर लाल यादव, गोपाल भाई यादव, झाबर यादव हाजी मुमताज जी खोखर, श्याम लाल पटेल, नेमीचंद जाखड़, प्रभात गढ़वाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना व बधाई दी। इसके साथ विद्यालय के स्टाफ मुकेश कुमावत, सुरेश कुमावत, इंद्र सेन, राजेश कुमार, सुमित कुमार, आरती जांगिड़, विलोचना, सुनीता सैनी, पूनम स्वामी, राहुल कुमावत मनोज कुमार तथा सुभाष चंद आदि उपस्थित रहे।