जयपुर। सीकर रोड स्थित सेंट्रल कॉलोनी निवासी सन्नू कुमावत पुत्री हरिनारायण कुमावत को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य एसोसिएट प्रो. डॉ. अंजू अग्रवाल के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध विषय माइक्रो फाइनेंस एंड इट्स रोल इन अपलिफ्टिंग स्टेटस वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप इन राजस्थान विथ द स्पेशल रेफरेंस टू जयपुर रहा है। सन्नू की इस सफलता पर परिवारनो नें ख़ुशी व्यक्त की हैं।