मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत आवेदन से पूर्व जनाधार/डीजी-लॉकर पर दस्तावेजों का करवाना होगा जरूरी

दूदू। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए योजनान्तर्गत सूचीबद्ध होने के सम्बंध में इच्छुक पात्र एवं योग्य पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं के ऑनलाईन प्रस्ताव विभाग द्वारा आमंत्रित किए जाने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 15.12.2024 निर्धारित है। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध कर लिये जाने के उपरान्त विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाने के लिए पोर्टल शीघ्र ही खोला जाएगा। अत: अभ्यर्थियों के हित में सूचित किया जाता है कि योजना के लिए सत्र 2024-25 से लागू नवीनतम संशोधित दिशा-निर्देशों एवं मानक संचालन प्रक्रिया (जो कि विभागीय बेबसाईट पर भी उपलब्ध है) के प्रावधानों की पालना में इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जनाधार में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित जानकारी तथा राज ई-वॉल्ट डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाओं का डेटा समय रहते हुए अद्यतन करवाना एवं आवश्यकतानुसार त्रुटि-सुधार सुनिश्चित कर लेवें, ताकि योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल खुलने पर आवेदन के समय उक्त दस्तावेजों से सम्बधित डेटा, योजना के पोर्टल पर ऑटो-फेच हो सकें तथा बिना किसी परेशानी के सहजता से आवेदन ऑनलाईन किया जा सकें।