राजधानी फाउण्डा के विद्यार्थियों ने जेट-2024 में रचा इतिहास

राजधानी फाउण्डा के प्रथम रैंक सहित जेट-2024 में टॉप 10 में 9, टॉप 20 में 17 टॉप 50 में 36 विद्यार्थी

जयपुर: राज्य के एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, कृषि विवि कोटा, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि उदयपुर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि बीकानेर एवं कृषि विवि जोधपुर व इनके संघटक कृषि महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए कृषि विवि जोधपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जेट परीक्षा 2024 के परिणाम में पचकोडिया के राजधानी फाउण्डा एवं राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय मैरिट सूची में स्थान बनाकर सम्पूर्ण राजस्थान में संस्थान का दबदबा बरकरार रखा। राजधानी शिक्षण समूह के निदेशक व राष्ट्रीय मोटिवेटर डॉ. रमेश यादव व प्रबंध निदेशक बलराम सिंह यादव ने बताया कि राज्य स्तरीय मेरिट की अलग-अलग कैटेगरी में राजधानी फाउण्डा के उज्ज्वल खत्री, निवासी-मानसरोवर, जयपुर ने प्रथम रैंक, राजेंद्र सिंह निवासी-गडियाला, कोलायत, बीकानेर ने द्वितीय रैंक, प्रियंका गुर्जर निवासी-नारायणपुरा, विजयनगर, अजमेर ने द्वितीय रैंक, विनीता मीना निवासी-माधोपुरा, रानोली, सीकर ने तीसरी रैंक, अविनाश गुर्जर निवासी-रूपपुरा, फतेहपुरा, पावटा ने चौथी रैंक, अनिल गुर्जर निवासी-बरियाड़ा, निमोद, मलारना डूंगर, सवाई माधोपुर ने पाचवीं रैंक, विवेक मीना निवासी-रामकुंड कॉलोनी के पास, दौसा ने 6वीं रैंक, ऋषिता मीना निवासी-खाटूश्यामजी ने 7वीं रैंक, कनिका मीना निवासी-गठवाड़ी, जमवारामगढ़, जयपुर ने 10वीं रैंक, आरजू निवासी-नाथजी का कुंआ, झुंझुनूं ने 11वीं रैंक, दीपक कुमार बैरवा निवासी-पहाड़ी, निवाई, टोंक ने 11वीं रैंक, ग्रेसी शर्मा निवासी-राम नगर, किशनगढ़, अजमेर ने 14वीं रैंक, कोमल चौधरी निवासी-सारंग का बास, कालवाड़, जयपुर ने 15वीं रैंक, राहुल गुर्जर निवासी-नेवर, आंधी, जयपुर ने 16वीं रैंक, विनोद मीना निवासी-कांकरवास, अलीपुर, दौसा ने 18वीं रैंक, अभिलाषा पारीक, निवासी-गेहुली, कोटड़ी, भीलवाड़ा ने 19वीं रैंक, देवेन्द्र कुमार मीना निवासी-गगवाना, महवा, दौसा ने 20वीं रैंक सहित टॉप 5 में 6, 10 में 9, टॉप 20 में 17, टॉप 50 में 36, टॉप 100 में 64 विद्यार्थियों ने कब्जा किया। प्रधानाचार्य हेमेन्द्र शर्मा व डिप्टी डायरेक्टर कल्पेश यादव ने बताया कि संस्था में आयोजित समारोह में सभी प्रतिभावान राजधानियन्स को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मोनिका कुमावत, मोनिका तेतरवाल, मनीषा यादव का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर राधेश्याम खोला, दीपक कुमावत, कृष्ण यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।