विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस एवं मैटी जयंती के उपलक्ष में चिरायु क्लिनिक निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर पर मैटी जयंती समारोह का आयोजन

जयपुर: राजस्थान स्वास्थ्य अभियान के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद राजस्थान के आव्हान पर राजस्थान में हो रहे निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की शृंखला में चिरायु क्लिनिक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l
चिकित्सा शिविर की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शंकर  यादव, विशिष्ट अतिथि विद्याधर भाग सद्भाव कार्य प्रमुख सत्यनारायण  प्रधान, मुख्य अतिथि सरस्वती कॉलोनी अध्यक्ष बजरंग सिंह  ने की l ए.एम.आर.सी हॉस्पिटल मानसरोवर द्वार निशुल्क बीपी शुगर ईसीजी एवं कुलदीप शर्मा की टीम द्वारा परामर्श दिया गया l शिविर में विशेषग्य सेवाये डॉ रूप किशोर सैनी, डॉक्टर एम.एस. चौधरी, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कुमावत, डॉक्टर कृष्ण मुरारी पारीक के द्वारा दी गई l  शिविर में पथरी,पायल्स, गठिया बाय रोग के मरीज देखे गए और 85 रोगी लाभन्वित हुए l मुख्य अतिथि शंकर  यादव ने अयोजन को सराहा और इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को जानकर अत्यन्त खुश हुए और कहा की इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा जटिल रोगो की चिकित्सा सरहनिया है और कहा विश्वास ही सबसे बड़ी बात है और शेष आप लोग इस पद्धति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है