9 वर्ष की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

करधनी थाना पुलिस ने बड़ा अभियान चलाकर धर दबोचा, घटना के बाद सीसीटीवी में प्राप्त संदिग्ध आरोपी की फुटेज की तलाश में चलाया गया सर्च ऑपरेशन, कई टीमों की मेहनत रंग लाई

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने 9 वर्ष की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के सम्बन्ध में सूचना मिली। इसके बाद आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा के सुपरवीजन में हरीश सोलंकी थानाधिकारी थाना करधनी, गणेश सैनी प्रभारी डीएसटी जयपुर पश्चिम के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद लोगों से आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया गया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए। पीडि़त बच्ची से आरोपी के हुलिया के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। अमित कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि थाना करधनी पर 4 नवम्बर को पुलिस नियंत्रण कक्ष जयपुर से दीवान नगर जेडीए कॉलोनी खोराबीसल के पास एक नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा के सुपरवीजन में हरीश सोलंकी थानाधिकारी थाना करधनी, श्री गणेश सैनी प्रभारी डीएसटी जयपुर पश्चिम के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर घटनास्थल के आसपास के लोगों से संदिग्ध आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। घटनास्थल ग्रामीण एरिया के पास होने की वजह से सीसीटीवी कैमरो की उपलब्धता भी काफी कम थी। दूरी पर स्थित सीसीटीवी कैमरे में घटना के आसपास नजर आई एक मोटर साईकिल सवार को प्रकरण की घटना में संदिग्ध होना बताया एवं पीडि़त बच्ची से भी आरोपी का हुलिया मालूम किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त मोटर साईकिल सवार संदिग्ध शक्स की तलाश का पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त संदिग्ध की तलाश के लिए बाईक्स व चोपहिया वाहनों में सवार 5-5 अलग-अलग टीमें बनाई गई। घटनास्थल के आसपास, सुनसान जगहों, अत्यधिक आवागमन वाले मार्गों पर, भीडभाड वालें स्थानों पर फुटेज में प्राप्त संदिग्ध के हुलिये के आधार पर तलाश के लिए रवाना किया गया। जिस पर गठित टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुये संदिग्ध शक्स को डिटेन किया जाकर थाना करधनी पर लाकर गहन पूछताछ की। पूछताछ में अपराध प्रमाणित होने पर अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।


 

Most Read