जाट समाज जागृति मंच जोबनेर के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान और रक्तदान शिविर हुआ आयोजित, राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं को नवाजा
अजमेर रोड हादसे में जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने वाले शेरा जाट (गढ़वाल) और एंबुलेंस चालक मुकेश जाट भी हुए सम्मानित
जोबनेर। जाट समाज जागृति मंच जोबनेर के तत्वावधान में अजय योद्धा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जाट समाज जागृति मंच जोबनेर के अध्यक्ष गोपाल घासल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं की हौंसला अफजाई करना है, जिससे प्रतिभाएं और ज्यादा ताकत के साथ काम कर समाज और देश का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने की और शिक्षा की ओर बढऩे के लिए अपील की। साथ ही प्रतिभाओं और रक्तवीरों को जाट समाज जागृती मंच की ओर से दुपट्टा पहना और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले भर की राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही हाल ही कुछ दिनों पूर्व अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर हादसे से पीडि़त लोगों की मदद करने वाले शेरा जाट (गढ़वाल) और एंबुलेंस चालक मुकेश जाट को भी साहसी कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष गोपाल घासल ने कार्यकारिणी और जाट समाज के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया। आपको बता दे कि पिछले 5 वर्ष से महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर जाट समाज जागृति मंच जोबनेर द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर और जाट समाज की प्रतिभाओं जिन्होंने राजकीय सेवा के साथ अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया, उन्हें सम्मानित किया जाता है।
समाज की सम्माननीय हस्तियों, जनप्रतिनिधियों और विभूतियों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी, जिला परिषद सदस्य पेमाराम सेपट, एसकेएनएयू प्रोफेसर डॉ. अमरचंद शिवरान, पूर्व डीन डॉ. बीएल जाट, शिक्षाविद् राजेन्द्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर, समाजसेवी रामनिवास सुण्डा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कालूराम घायल, रोशन खद्दा, राजेश रोलानिया, बनवारी लाल ऐचरा, पूर्व सैनिक गोपाल मावलिया, शिक्षाविद तेजाराम बुरी, यशपाल जांगू, रामलाल नेटवाल, पंस सदस्य मोहन तेतरवाल, रामस्वरूप कुड़ी, विकास दादरवाल, महावीर सेपट सहित कई सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य गण और जाट समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
शिक्षा समाज की पहली आवश्यकता, युवाओं को काबिल बनाना प्राथमिकता: चौधरी
महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान और रक्तदान शिविर में शिक्षाविद् राजेन्द्र चौधरी कहा कि किसी भी समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा सबसे अहम है। जिस समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होंगे वह समाज उतना ही आगे बढ़ेगा, इसलिए युवाओं का शिक्षित व काबिल होना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जाट कौम सबको साथ लेकर चलने वाली और बाहदुर कौम है । साथ ही चौधरी ने कहा कि शिक्षा ने ही सर्व समाज के काबिल बच्चों के लिए आगे बढऩे के द्वार खोले हैं। गरीब व पिछड़े समाज के परिवारों के बच्चे भी अपनी मेहनत के दम पर सिविल सेवा व अन्य उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। उन्होंने समाज के ऊंचे पदों पर आसीन अधिकारियों और प्रबुद्धजनों से भी आह्वान किया कि वे अपने समाज के बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी ले, इसी से समाज का पिछड़ापन दूर होगा ।
जोबनेर मे जाट समाज के बच्चो के लिए जल्द ही छात्रवास का करेंगे निर्माण: घासल
प्रतिभा सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर आयोजन के दौरान जोबनेर जाट समाज जागृति मंच के अध्यक्ष गोपाल घासल ने बताया कि जोबनेर कस्बा कृषि शिक्षा के लिए देश भर मे विख्यात है। यहां हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं, उन्हें हमेशा आवास की समस्या रहती है। जल्द ही समिति छात्रावास के लिए उचित जमीन देखकर खरीदेगी और जल्दी हॉस्टल निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा जिससे समाज की प्रतिभाओं को अच्छा शैक्षणिक माहौल मिल पायेगा।