बेगस के रस्टिक विला की मनमानी पर लगाम..नोटिस हुआ जारी; अब नहीं होगा ‘गंदा काम’!

हमारा समाचार की खबर और ग्रामीणों के विरोध के बाद एक्शन में आई पुलिस, अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायत के बाद मांगे संचालन संबंधी दस्तावेज

यहां ढाणी गुजरान स्थित फार्म हाउस में किया जा था हर गलत काम, देर रात तक चल रही पार्टियों से परेशान थे ग्रामीण, रोकने पर होती थी मारपीट


जयपुर। बेगस के ढाणी गुजरान स्थित रस्टिक विला और इबित्जा फार्म हाउस की मनमानी पर अब लगाम लग गई है। हमारा समाचार के डिजिटल माध्यम और प्रिंट माध्यम में यहां चल रही अवैध गतिविधियों के खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया है और यहां चल रही अवैध गतिविधियों और संचालन संबधी दस्तावेज तलब किए गए है। बगरू थाना पुलिस द्वारा जारी नोटिस के जारी होने के बाद अब इस अवैध होटल में जारी गलत कामों पर फिलहाल रोक लग गई है। दरअसल, यह रस्टिक विला और इबित्जा फार्म हाउस कृषि भूमि पर संचालित किया जा रहा है और यहां हर रोज पार्टियों में सभी हदें पार की जाती है। यहां ना सिर्फ तेज आवाज में देर रात तक डीजे बजाया जाता था बल्कि दारू-मटन पर्टियां तक होती थी। ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। शिकायतों के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिससे बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए। यहां के बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हो ही रही थी साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौच करने से भी यह बदमाश बाज नहीं आते है। हालात यह है कि इस इब्त्जिा फार्म हाउस एंड रस्टिक विला तक पहुंचने के लिए कोई आम रास्ता नहीं है ऐसे में यहां पार्टी करने वाले ग्रामीणों की खातेदारी जमीनों से होकर ही जाते है और अपने गंदे काम की गंदगी यहां भी फैलाने से बाज नहीं आते। ऐसे में अब यहां ग्रामीणों का जीना मुश्किल होता जा रहा था। 

हमारा समाचार की खबर के बाद पुलिस ने जारी किया नोटिस
हमारा समाचार द्वारा डिजिटल और प्रिंट माध्यम के जरिए रस्टिक विला और इबित्जा फार्म हाउस में जारी गलत औश्र अवैध कामों का खुलासा किया गया था। दरअसल, लंबे समय से ग्रामीण भी शिकायत कर रहे थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। हमारा समाचार के खुलासे के बाद अब पुलिस ने होटल संचालकों को नोटिस जारी किया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पार्टी करने आने वाले लोग स्थानीय लोगों से मारपीट तक करने से बाज नहीं आ रहे है और इस बाबत बगरू थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जिससे स्थानीय लोगों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त था।