झोटवाड़ा विधानसभा को मिली बड़ी सौगात, 3.62 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी 6.50 किलोमीटर लंबी डामर सडक़

भंभोरी। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री उद्योग एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अथक प्रयासों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को जोडऩे वाली रोड को जेडीए द्वारा बनाने के लिए 3.62 करोड़ रुपए की लागत से बंबोरी सबरामपुर से सिंवार फाटक होते हुए करीब 6.50 किलोमीटर लंबी डामर सडक़ के निर्माण का शिलान्यास किया गया।
 इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार जताया एवं उन्होंने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराने पर प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर झोटवाड़ा पूर्व एवं  गोकुलपुरा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें मंडल अध्यक्ष रामफूल यादव, बनवारी यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर यादव, पूर्व पार्षद गणपत यादव, लक्ष्मी नारायण बागड़ा, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार मीणा, महेंद्र देवदा, जगदीश यादव, दयानंद वर्मा, कैलाश यादव, गंगासहाय बागड़ा, घनश्याम शर्मा, सूरजपाल सिंह, गजानंदबुरी, भेरूलालबुरी, मोहन यादव, गोपी राम रोलानिया, पूर्व सरपंच राजू बागरीया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Most Read