राजधानी में अपने आप में ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित, शिक्षा, सामाजिक, चिकित्सा, वकालत और प्रशासनिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं ने साझा किए अनुभव
समाज को नई दिशा देने वाली 25 प्रतिभावान महिलाओं को वुमन पावर अवॉर्ड से नवाजा गया, देश और प्रदेश से आए जाट समाज के गणमान्यजनों ने बढ़ाई आयोजन की शोभा
जयपुर। दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में रविवार को जाट महिला शक्ति संगम का आयोजन हुआ। समाज में महिलाओं की स्थिति को महिलाओं के माध्यम से ही समाज के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से समाज की महिलाएं शामिल हुई। शिक्षा, सामाजिक, चिकित्सा, वकालत और प्रशासनिक क्षेत्र में कार्य करने वाली समाज की महिलाओं ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए। समाज को नई दिशा देने वाली 25 प्रतिभावान महिलाओं को वुमन पावर अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने महिलाओं की समाज में भागीदारी और जिम्मेदारी पर अपने विचार रखे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाडिय़ों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आरपीएस सुलेश चौधरी ने कहा कि घर, परिवार को साथ लेकर ही अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि बेटियां तो आगे बढ़ ही रही है, बेटी को नशे से दूर रखने का भी सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर मल खर्रा, जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मौल, विधायक शिखा बराला, आल राजस्थान जाट महिला अध्यक्ष अंकलेश जाखड़, युनाइटेड जाट महासभा के अध्यक्ष बीआर भुकर, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौधरी, क्रय-विक्रय मार्केटिंग सोसायटी चाकसू चेयरमैन मदन लाल चौधरी, राजस्थान जाट महासभा प्रदेश सचिव रानी चौधरी, अखिल राजस्थान महिला शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष कमला लांबा, शाहपुरा फाउंडेशन की संस्थापक रितु चौधरी, विकास सिरोही, हरिराम, श्रवण चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी हरिराम किंवाड़ा और उनकी टीम के साथियों ने इस कार्यक्रम में देश प्रदेश की शिक्षित और सशक्त महिलाओं को एक शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर जाट समाज के गौरवशाली अतीत, प्रगतिशील वर्तमान और सुनहरे भविष्य की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
जाट समाज की प्रमुख हस्तियों, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्यजनों ने की कार्यक्रम में शिरकत
मां जमना देवी के पावन सानिध्य में आयोजित जाट महिला शक्ति संगम समारोह में राजस्थान विकास फाउंडेशन के चेयरमैन विकास सिरोही, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की पूर्व चेयरपर्सन पदमश्री कृष्णा पूनिया, नागौर की पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा, राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, चोमू विधायक डॉ. शिखा मील बराला, राजस्थान में जाट समाज की पहली महिला आरपीएस सुलेश चौधरी, एडिशनल एसपी गीता चौधरी, काउंसलर सरोज चौधरी अजमेर, एडवोकेट सारिका चौधरी, मकराना प्रधान सुमिता भींचर, डेगाना प्रधान सुनीता चोयल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल कुचामनसिटी की चेयरमैन सारिका सिंह, कड़वा डेंटल क्लिनिक कुचामन की डायरेक्टर डॉ. संगीत चौधरी , फतेहपुर से विधायक प्रत्याशी श्रवण सीएलसी, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, यूनाइटेड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और श्री महावीर एजुकेशन हब के चेयरमैन बी आर भूकर, बालाजी होम्स के डायरेक्टर किशोर कुमार गढ़वाल, एचजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हरिराम ग्वाला, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव मदन चौधरी समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।