हरनाथपुरा को नवससृजित ग्राम पंचायत बासड़ी में शामिल करने के विरोध और ग्राम पंचायत करणसर में यथावत रखने की मांग को लेकर चल रहा था धरना, मंत्री राठौड़ ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन
जयपुर। पंचायत परिसीमन में हरनाथपुरा को नवससृजित ग्राम पंचायत बासड़ी में शामिल करने के विरोध और ग्राम पंचायत करणसर में यथावत रखने की मांग को लेकर चल रहा धरना मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार हरनाथपुरा गांव से सैकड़ों ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल मंत्री कर्नल राज्य वर्धन राठौड़ साहब से मिलने गए थे। लेकिन राठौड़ बाहर होने के कारण नहीं मिल सके इसलिए उन से फोन पर वार्ता करके सभी को आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का समाधान जरूर हो जाएगा। साथ ही आठ दिन से लगातार पंचायत मुख्यालय पर जारी धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की बात कही। इस पर करणसर पंचायत से पार्षद ललिता देवी तोतला ने धरना स्थल पर पहुंच कर सभी धरनार्थियों को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया। साथ ही इस बात का भी पूर्ण विश्वास दिलाया है कि आप लोगों की मांग जरूर पूरी की जाएगी।