जेडीए जोन-12 स्थित किशोरपुर रोड, हाथोज की राधा विहार थर्ड कॉलोनी में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण, 200 फीट रोड पर भी भूमाफियाओं द्वारा अवैध कच्चे निर्माण की तैयारी
यहां कृषि भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानें, कॉलोनी में जगह-जगह बिना अनुमति व्यावसायिक निर्माण, शिकायतों पर गौर नहीं कर रहे जिम्मेदार
जयपुर। भूमाफिया राजधानी में अपने फायदे के लिए ऐसी कोई ना कोई जगह तलाश कर ही लेते है जहां वे अपने मोटे मुनाफे की खातिर इन जमीनों को ही नियम और कायदों की कब्रगाह बना सके। इस बार भूमाफियाओं ने चुनी है जेडीए जोन संख्या-12 में स्थित किशोरपुरा रोड, हाथोज की राधा विहार थर्ड कॉलोनी। इस कॉलोनी में भूमाफिया बेलगाम हो चुके है और हर नियम कायदों को तांक पर रखा जा रहा है। हालात यह है कि बार बार शिकायतें करने के बाद भी जेडीए के जिम्मेदार कोई सुध नहीं ले रहे है और भूमाफिया बेखौफ होकर बेलगाम हो चुके है।
ना सिर्फ राधा विहार थर्ड कॉलोनी में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है बल्कि 200 फीट रोड पर भी भूमाफियाओं द्वारा अवैध कच्चे निर्माण की तैयारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, कृषि भूमि पर अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही हैं और कॉलोनी में जगह-जगह व्यावसायिक निर्माण कार्य बिना किसी अनुमति के जारी है। इन अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बार-बार ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों द्वारा इस प्रकरण में तत्काल मौके पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है और इन अवैध निर्माण कार्यों को रुकवाने की अपील की गई है।
जेडीए महानिरीक्षक, मुख्य नियंत्रक प्रर्वतक और प्र्रवर्तन अधिकारी तक की जा चुकी है शिकायतें
इस मामले में स्थानीय निवासियों द्वारा जेडीए पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य नियंत्रक प्रर्वतक और प्र्रवर्तन अधिकारी तक शिकायतें की जा चुकी है लेकिन प्रकरण में प्रगति ढाक के तीन पांत वाली साबित हो रही है। इस प्रकरण में शिकायतकर्ता नंदलाल शर्मा ने बताया कि राधा विहार थर्ड कॉलोनी में बड़े पैमाने पर जारी अवैध निर्माण कार्य और 200 फीट रोड पर अवैध कच्चे निर्माण के साथ ही कृषि भूमि पर अवैध रूप से दुकानों की शिकायतें लिखित में करवाई जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।