सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान की महिला एवं पुरुष टीमें घोषित, राहुल कटारिया और प्रीति मिश्रा कप्तान

जयपुर। सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान की महिला एवं पुरुष टीमों का ऐलान कर दिया गया है। पुरुष टीम में राहुल कटारिया और महिला टीम में प्रीति मिश्रा को कप्तान नियुक्त किया गया है। सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अनुसार पुरुष टीम में कप्तान राहुल कटारिया, अजय चौधरी, कमल चौधरी, जगदातार सिंह गुर्जर, रितिक यादव, जय जाखड़ रोहित विश्रोई, मनीष ठाकुर, मोहित चौधरी, विशाल कटारिया, रोशन मीणा, मो. अमन राजा, रजत चबरवाल और राज्यवर्धन को चुना गया है। पुरुष टीम के म ैनेजर जगदीप दहिया, चीफ कोच विनोद चौधरी, सहायक कोच प्रवीण कुमार होंगे।  इसी प्रकार महिला टीम में  प्रीति मिश्रा कप्तान, दीपांक्षा बालयान, सरोज पिपलोदा, आयुषी भंडारी, गुजन रानी, अमिता कुमारी, अनुषा वी, पारुल कुमारी, मनीषा, पूजा, प्रज्ञा शेखावत, रितु बिजारणिया, संतोष पिपलोदा और कविता देवी को चुना गया है। महिला टीम के मैनेजर नरेंद्र श्रीमाली, चीफ कोच जय नारायण , सहायक कोच रवि कुमार एवं सुमन पूनिया एवं ट्रेनर मुंशी खान होंगे।