दूदू में ‘आग कर रही थी सबकुछ खाक’..लेकिन था ही नहीं दमकल का इंतजाम!
मालपुरा रोड स्थित एक कैफे में देर रात हुआ भयावह अग्निकांड, दूदू जिले में दमकल की व्यवस्था नहीं होने से समय पर नहीं पाया जा सका आग पर काबू; लाखों का माल खाक
विधानसभा चुनाव के दौरान भी जिले में दमकल वाहनों की व्यवस्था बना था मुद्दा उठा; लेकिन नहीं हुआ समाधान, हर बार की तरह इस बार भी जिम्मेदार बने रहे सिर्फ मूकदर्शक
दूूदू। जिले में दमकल वाहनों की व्यवस्था नहीं होने से एक बार फिर भयावह अग्निकांड़ ने एक युवा के सपनों को खाक कर दिया। मामला है दूदू जिला मुख्यालय के नगर परिषद दूदू मुख्यालय का। यहां पर मालपुरा रोड स्थित एक कैफे में रविवार देर रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही कैफे मालिक राजेश चौधरी द्वारा पुलिस थाना दूदू व अन्य जिम्मेदार लोगों को जानकारी दी गई लेकिन अग्निशमन वाहन की कमी के चलते पानी टैंकर को पानी भरकर लाने में ही लगभग 30 से 60 मिनट का समय लग गया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आग ने यहां सबकुछ अपनी चपेट में ले लिया था। इसके चलते कैफे मलिक को लगभग डेढ़ से 2 लाख का नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैफे में कॉफी मशीन, फास्ट फूड मशीन, डी फ्रिज, फर्नीचर काउंटर और अन्य बेचने वाले सामान के जलने की जानकारी सामने आ रही है। मौजूद वार्ड वासियों से बात करने के बाद पता चला कि अगर दूदू में दमकल की व्यवस्था होती तो इस तरह की आगजनि की घटनाओं को तुरंत काबू किया जा सकता था और इस प्रकार के होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता था।
लंबे समय से उठ रही है दमकलों की मांग, लेकिन हर बार मिली निराशा
बदकिस्मती की बात है कि इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बड़े जोरों शोरों से उठाया गया था। लेकिन, उसके बाद भी नई सरकार बनने के बाद भी दमकल को लेकर दूदू में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि दूदू एक ग्रामीण क्षेत्र है जहां पर दीपावली के समय पर कई जगह आगजनि की घटना होने की पूरी संभावना रहती है और पहले भी कई बार बहुत बड़े स्तर पर आगजनि की घटना हो चुकी है। लेकिन, जिम्मेदार प्रशासन या पदाधिकारियों द्वारा आंखें मूंद कर बैठने पर इस तरह का नुकसान आमजन को उठाना पड़ता है।