जोबनेर: कस्बे स्थित ग्राम पंचायत मुरलीपुरा के राजस्व ग्रामों और ढाणियों में पानी की समस्या को लेकर तीन दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन शुकवार को उपखड़ अधिकारी मुकुट सिंह चौधरी, तहसीलदार भंवर सिंह , जोबनेर प्रधान शैतान सिंह महरड़ा और मुरलीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश जैन की समझाइश और जल्द समस्या का समाधान आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है । ग्रामीणों की समस्या को उपखड़ अधिकारी मुकुट सिंह ने गंभीरता से लेकर मौके पर पीएचईडी के अधिकारों और स्थानीय पंचायत प्रशासन को उचित जल प्रबंधन के लिए निर्देशित किया और तुरंत ग्रामवासीयों को पानी की समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया । उपखड़ अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण धरने को समाप्त करने को राजी हुए । जोबनेर प्रधान शेतान सिंह मेहरड़ा ने पाइन लाइन और ट्युबले मेटिनेंस के लिए पंचायत को एक लाख रुपए देने की घोषणा की । इस दौरान नरेन्द शर्मा और जगदीश घासिल ने बताया कि बीसलपुर परियोजना मे आज तक ग्रामवासियों को जीएलआर पर 66 हजार लीटर पानी ही मिलता था जो पंचायत वासियों के लिए प्रयाप्त नही था को 1.25 लाख लीटर मिलेगा जिससे पंचायत के सभी राजस्व ग्रामो और ढाणियों को जलापूर्ती हो सकेगी साथ ही बताया कि पंचायत क्षेत्र की पानी की लाइन कही भी टूटी हुई है तो उनको जल्द ही ठीक करवाया जाएगा साथ ही जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पंचायत के वचिंत लोगो को भी कनेक्शन दिलवाने का प्रयास किया जाएगा ।उपखड़ अधिकारी ने धरने स्थल में उपस्थित दिनांक 17 जनवरी को ग्राम पंचायत के पास 10 जिम्मेदार लोगो को उपखंड कार्यालय पर इस संबंध में वार्ता करने के लिए आमंत्रित किया गया है । इस दौरान , सरपंच तारामणि जैन,पूर्व सरपंच छीतर सिंह पूर्व सरपंच बालूराम घासिल , पूर्व सरपंच रमेश जैन, उपसरपंच रामबाबू ,वार्ड पंच कल्याण यादव, सरवन सैन, छोटू राम ढाका, भंवरी देवी , भंवर धायल , गिरधारी घासिल, भैरू राम घासिल, भगवान सहाय घासिल भैरू राम जीतवाल, बाबूलाल जीतरवाल जगदीश जीतरवाल डालूराम जीतरवाल मंगलाराम यादव दयाल सिंह , मनोज शर्मा सरवन यादव रामस्वरूप ढाका सहित सैकड़ों की संख्या में लोग में उपस्थित रहै ।
: