दूदू में साप्ताहिक समन्वय एवं समीक्षा बैठक आयोजित, एडीएम ने की विभिन्न कार्यों की समीक्षा

दूदू। साप्ताहिक समन्वय एवं विभागीय समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर साफ-सफाई व्यवस्था, सर्विस रोड पर नाला निर्माण, पुलिया के नीचे सडक़ की मरम्मत तथा राजकीय अस्पताल के सामने सफाई व बकाया सडक़ निर्माण कार्य की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सडक़ के बीच में लिए गए अवैध नल कनेक्शन हटाने व जल जीवन मिशन के तहत राजकीय विद्यालय में नल कनेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को पुलिया के नीचे सडक़ की मरम्मत करने तथा सर्विस रोड़ की नियमित सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। 
विभागीय समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने सभी विभागों के संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई एवं उप मुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र के लंबित प्रकरणों तथा बजट घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने, संपर्क पोर्टल सहित सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा ई- फाइल पर औसत निस्तारण समय में सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, जिला शिक्षा अधिकारी रेणु तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी के एसीपी अनिल मेघवंशी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा, उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक पीसी वर्मा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. एनआर शर्मा, सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार रोहित जैन, नगर परिषद के सहायक अभियंता राहुल शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।