सांभरलेक में होने वाले तृतीय सांभर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर सांभर नगर पालिका सभागार में सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन सांभर एसडीएम सुमन चौधरी और पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में किया गया। सांभर एसडीएम सुमन चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश देकर आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी विभाग अपने स्तर एवं सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा प्रचार और प्रसार करें जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इस महोत्सव में शामिल हो सकें। उन्होंने जलदाय, बिजली , पुलिस ,मेडिकल, पालिका प्रशासन और सार्वजनिक निर्माण विभाग को विशेष निर्देश देकर व्यवस्थाओं को भी चाक-चौबंद करने को कहा। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाने को कहा। पांच दिवसीय महोत्सव 24 से 28 जनवरी तक आयोजित होगा। जिसमें
देवयानी सरोवर दीपोत्सव, एडवेंचर बाइक रैली, कैमल राइडिंग, बर्ड 1 वाचिंग, पैरासेलिंग फोटो प्रतियोगिता, साल्ट ट्रेन , और मेला ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। कार्यक्रम बैठक में सांभर एसडीएम और उपनिदेशक पर्यटन विभाग के अलावा सांभर तहसीलदार कृष्ण शर्मा, सांभर पंचायत समिति विकास अधिकारी भागीरथ मल मीणा, सांभर एसएचओ राजेश वर्मा, उपखंड स्वास्थ्य अधिकारी राज चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता विशाल सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
: