जयपुर। अग्रणी बैंक कार्यालय, यूको बैंक, नरैना रोड़, दूदू के समक्ष शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दूदू की संयुक्त भागीदारी में भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। दूदू में सफाई मित्र सुरक्षा के लिए आयोजित शिविर में लगभग 35 से 40 महिला एवं पुरुषों (सफाई मित्रों) ने भाग लिया। जांच के दौरान 4 से 5 महिलाओं को मधुमेह के लक्षण पाए गए एवं चार-पांच महिलाओं को रक्तचाप की शिकायत पाई गई। शिविर में उपस्थित सभी सफाई मित्रों की जांच के उपरांत जिनको बीमारी के लक्षण पाए गए उनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में फिर से कंप्लीट जांच करवाने की सलाह दी गई। शिविर में भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा की पीएसएमबीवाय, पीएमजेजेबीवाय व अटल पेंशन योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक दूदू पूरण मल बुनकर, सीएमएचओ डॉक्टर सुनील सिवोडिया, एएलडीएम मूलचंद रैगर, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक बैंक, श्री सौरभ तिवाड़ी, जगदीश प्रसाद मीणा, शाखा प्रबंधक, आरएमजीबी दूदू व दूदू के सफाई जमादार महेंद्र, भागचंद प्रजापति आरोह फाउंडेशन, सीएफएल, मोजमाबाद के साथ साथ मोहल्ले के अन्य उपस्थित लोगों ने भरपूर सहयोग किया ।