प्रदेश में सात सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग पूरी, मतदाताओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह, दौसा में मतदान के लिए नहीं निकले वोटर; अब नतीजों का इंतजार
देवली-उनियारा सीट में दिन भर गर्मागर्मी, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को जड़ दिया चांटा, उधर ड्यूटी छोडक़र पार्टी करने वाला आईपीएस हुआ सस्पेंड
जयपुर। प्रदेश में उपचुनाव की सात सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। इसी के साथ ही इन सीटों पर 69 प्रत्याशियों का भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया। नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे लेकिन बुधवार को हुए मतदान के दौरान जमकर हंगामा भी देखने को मिला। सबसे पहले मतदान की बात करें तो रामगढ़ और खींवसर में बंपर वोटिंग हुई वहीं दौसा मतदान प्रतिशत में पिछड़ता दिखा। अब बात हंगामे की करें तो उपचुनाव में हॉट सीट में शामिल देवली उनियारा में चल रहे मतदान के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव में एरिया मजिस्ट्रेट (मालपुरा एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। एडिशनल एसपी बृजेन्द्र भाटी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बीच-बचाव किया। दरअसल समरावता में ग्रामीण अपनी लंबित मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे और वहां पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उनसे बात की। वह सीधे मतदान केंद्र के अंदर घुस गए और वोटिंग मशीन में अपना चुनाव चिन्ह साफ नहीं दिखाई देने का आरोप लगाते हुए बाहर और एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चोधरी से हाथापाई पर उतर आए और उन्होंने सीधे एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। धरना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। नरेश मीणा के इस कांड़ के बाद अब पूरे प्रदेश में इसी की चर्चा है।
दूसरे मामले की बात करें तो राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। चुनाव आयोग की ओर से आईपीएस किशन सहाय मीणा की ड्यूटी झारखंड विधानसभा चुनाव में लगाई थी। पिछले दिनों वे झारखंड पहुंच गए थे लेकिन बाद वे बिना किसी को सूचना दिए राजस्थान लौट आए। चुनाव आयोग को बिना सूचना दिए ड्यूटी छोडक़र राजस्थान लौटने पर आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। आयोग की ओर से अब उन्हें चार्जशीट भी थमाई जाएगी।
मतदान से एक रात पहले बंटी शराब, सांसद राजकुमार रोत ने पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
चौरासी विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में बाप की चौरासी विधानसभा से सांसद और बाप पार्टी संयोजक राजकुमार रोत ने वोट डाला। मतदान करने के बाद सांसद रोत मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपचुनाव में भाजपा पर शराब बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस उपचुनाव में खूब शराब बांटी है, जिसे हमारे कार्यकर्ताओं ने पकड़ा भी है। जिससे उनकी घबराहट साफ झलकती है। इसके लिए कई बार सिविल एप पर शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, फील्ड पर काम कर रहे बाप पार्ची के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाडिय़ों में पेट्रोलिंग कर रही टीम से शराब की बोतलें पकड़वाई हैं। तब भी प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा रहा, या यूं कहें कि उन्होंने भाजपा के लिए इटर्नली काम किया है।
थप्पड़ कांड़ के बाद बढ़ा बवाल, आरएएस ऐसोसिएशन की आज से पेन डाउन हड़ताल
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने जमकर बवाल काटा। नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चैधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से जिले में हडकम्प मच गया। इधर, जयपुर में आरएएस एसोसिएशन ने एसडीएम अमित चैधरी के साथ नरेश मीणा के मारपीट की घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने राज्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर नरेश मीणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद आरएएस एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की। उन्होंने नरेश मीणा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मांग की है नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। इस दौरान आरएएस अधिकारियों ने सुरक्षा की भी मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले एसडीएम, एडीएम को गार्ड मुहैया कराया जाए।