टूटी सडक़ों से ग्रामीण आक्रोशित..लेकिन ‘मरम्मत की कछुआ चाल’!

अत्यधिक बारिश के कारण बदहाल हुई सडक़ों की सुध लेने वाला कोई नहीं, करणसर के ग्राम भैंसावा में पानी निकासी के पाइप के साथ सडक़ भी टूटी; मिल रहा महज आश्वासन


करणसर। अत्यधिक बरसात ने इस बार सडक़ों को बेहाल कर दिया है लेकिन इनकी मरम्मत के लिए काम कछुआ गति से ही चल रहा है। कस्बे स्थित ग्राम भैंसावा में बजट घोषणा 2022-23 मिसिंग लिंक रोड योजनांतर्गत बनी सडक़ भैंसावा सरकारी स्कूल से शेरावतों की ढाणी तक में अत्यधिक बरसात के कारण टूट गई है। स्थानीय अर्जुन लाल ताकर ने बताया कि शेरावतों की ढाणी के पास बरसात के पानी निकासी के लिए लगाए गए पाइप टूट गए जिसके कारण रोड भी टूट गई। साथ ही कई जगह से सडक़ टूट जाने से आमजन परेशान हैं। साथ ही बताया कि उन्होंने उक्त रोड टूटने की शिकायत भी सम्बंधित अधिकारियों को दर्ज करा दी है लेकिन रोड को ठिक नहीं किया गया। 

इनका कहना है
रोड टूटने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचा था। बरसात के कारण पानी निकासी के लिए बनाया रैंप पाइप टूट गया है। जल्द ही ठेकेदार को बोलकर जहां से भी रोड टूटी है, उसे ठीक करवा दिया जाएगा। 
सुरेश चौधरी, एईएन पीडब्यूडी, जोबनेर