संदन में जमकर गरजे बगरू विधायक, विपक्ष को लिया आड़े हाथों

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं के बयानों को बताया अनर्गल बयानबाजी, कहा-भजनलाल सरकार सर्वगुण संपन्न सरकार

जयपुर। सोमवार को राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा रखी गई। जिसमें बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने राज्यपाल का धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए वाद विवाद के दौरान विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया। डॉ. वर्मा ने सदन में कहा कि जबसे जनता ने कांग्रेस की सरकार को नकारा है, तब से कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उनके कार्यकाल के पांच वर्षों में दुष्कर्म सहित अपराध के मामले इतने बढ़े कि राजस्थान की छवि धूमिल हुई। कांग्रेस में मंत्री ने सदन में कहा कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, तो ऐसे मामले होते रहते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के इस बयान ने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। वहीं विगत एक वर्ष में राजस्थान में अपराध के मामलों में कमी हुई है, अकेले दुष्कर्म के मामलों में 34 फीसदी कमी आई है। क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्म ने स्पष्ट कहा था, या तो अपराधी प्रदेश में आयेगा नहीं, आयेगा तो बचकर जाएगा नहीं।

कांग्रेस राज्य में 5 वर्ष सिर्फ सर्कस चला: डॉ. कैलाश वर्मा
बगरू विधायक ने विगत सरकार के 5 वर्षों में हुए घटनाक्रम पर सदन में बोलते हुए कहा कि आपकी सरकार में लाल डायरी, मानेसर प्रकरण, सिविल लाइन प्रकरण को याद करो सर्कस आपकी सरकार में हुए हैं। बगरू विधायक डॉ कैलाश वर्मा वाद विवाद चर्चा में एक अलग ही अंदाज में नजर आए, उन्होंने भाजपा सरकार के काम गिनाते हुए बताया कि पिछले बजट में किए लगभग सभी वादों को पूरा कर दिखाया है। केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, अटल प्रगति पथ, सामाजिक पेंशन, स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं। बगरू विधायक ने कहा कि विकास का विजन वसुंधरा राजे लेकर आई थी, जिसको भजनलाल सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में साकार कर दिखाया है।