आशीष विजयवर्गीय फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क रोजगारमुखी कंप्यूटर, अकाउंटिंग कोर्सेस

जयपुर। संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 51 बालिकाओं का निःशुल्क रोजगारमुखी कंप्यूटर कोर्स बैच का शुभारंभ किया गया। संस्थापक आशीष विजयवर्गीय ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा आज हर युवाओं को कौशल रोजगार, उद्यमिता और सतत् विकास के लिए जरुरी हैं। कंप्यूटर मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण मदद करता हैं। कंप्यूटर को अपने जीवन का हिस्सा बनाए और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक कार्यों (विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर) के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही एकेडमी के प्रतिभाशाली 51 विधार्थियों को उपहार स्वरूप 6000 रूपये की कोर्स स्कॉलरशिप, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अमन, राहुल, लक्ष्य, अजय, विकाश, साहिल, पुष्पा, मीनू, महिमा, सिमरन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही विधार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Most Read