इंटर स्कूल चैलेंजर ट्रॉफी में डीपीएस एवं सेंट टेरेसा स्कूल ने जीत अपने मुकाबले

जयपुर। इंटर स्कूल चैलेंजर ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में डीपीएस स्कूल ने 218 रन बनाए। डीपीएस की ओर से राघव प्रजापत ने धुआधार 128 रनों के साथ शतक लगाया। साथ ही हर्शित शर्मा ने 25 दरन बनाए। एशियन वल्र्ड स्कूल के अनुज, निखिल, अर्नव एवं करन ने एक-एक विकेट झटके। स्कोर को पीछज्ञ करने उतरी एशियन वल्र्ड 65 रन ही बना सकी। जिसमें निखिल ने 25 रन बनाए। डीपीएस के अमर चौधरी शानदार ने शानदार गंदबाजी की और विकेट लिए। दर्शिल, राघव और रित्विक को 1-1 विकेट मिले। राघव प्रजापत मैन ऑफ द मैच रहे। 
दूसरे मैच में सेंट जेवियर्स पहले खेलते हुए 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। सेंट जेवियर्स की ओस से विवान ने 16 एवं अथर्व ने 12 रन बनाए। सेंट टेरेसा के दक्ष को 3 विकेट और हिमांशु और अभिषेक को 2-2 विकेट मिले। रनों का पीछा करने उतरी सेंट टेरेसा ने एक विकेट खोकर ही 75 रन बना लिए। सेंट टेरेसा की ओर से 31 रन एवं विराट ने 30 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच विराट रहे।