स्पोर्टस शूटिंग अकादमी ने राजस्थान में रचा इतिहास जीता गोल्ड।

जयपुर - जगतपुरा, जयपुर में 3 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित हुई  22 वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुकृपा स्पोर्टस शूटिंग अकादमी के गिरीश गुप्ता ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में एक साथ चार श्रेणियों में भाग लेकर चारों स्वर्ण पदक अपने नाम किए | गिरीश ने सब यूथ, यूथ, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, चारों श्रेणी के स्वर्ण पदक हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है | कोच रविन्द्र चौधरी ने बताया  कि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि एक ही शूटिंग अकादमी के किसी शूटर ने सभी श्रेणियों में एक साथ चार स्वर्ण पदक हासिल किए हो | ये अपने आप में एक गौरवान्वित करने वाला पल है | इसमे पहले भी कोच रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन में गिरीश गुप्ता व अन्य शूटरों ने नैशनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए थे। 

अकादमी के डायरेक्टर अनिल कुमार बिजारनियां ने बताया कि गुरुकृपा स्पोर्टस शूटिंग अकादमी आगामी अगस्त महीने में अपनी स्थापना के कामयाब दो साल पूरे करने जा रही है और अकादमी के अभी तक के सफर में ये एक बार फिर चार चांद लगाने वाला पल है | डायरेक्टर अनिल कुमार ने आगे बताया कि अकादमी के कोच रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन, और सभी शूटर का अकादमी के प्रति भरोसे से ही ये सब सम्भव हो पाया है | अकादमी के कोच रविन्द्र चौधरी ने सभी शूटरों को बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई दी और बताया कि गिरीश गुप्ता के साथ साथ बाकी शूटर जाट मंगली चौधरी(372/400), रूपेश कपुरिया(372/400), अभिषेक जांगिड़(366/400), निखिल नारूका (364/400) एवं अनुज चौधरी (364/400) स्कोर हासिल किया और बाकी 32 शूटरों ने भी अच्छे प्रदर्शन के साथ स्टेट क्वालिफाई किया है | अभी सब शूटर प्री नैशनल में भाग लेने के लिए तैयार हैं |

10 मीटर एयर पिस्टल के साथ 50 मीटर फ्री पिस्टल में भी अकादमी के संजय बेनीवाल (252/300), गिरीश गुप्ता (248/300),अंकित देवन्दा (245/300), जाट मंगली चौधरी (227/300), अभिषेक जांगिड़ (236/300), और विकास (232/300) ने 50 मीटर प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है |