यातायात पुलिस ने बाजार से हटाया अतिक्रमण

करौली@  शहर में हो रहे अतिक्रमण के कारण बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात निरीक्षक टीनू के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और व्यापारियों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी।अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यातायात पुलिस ने महिला थाने के सामने से ही कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम महिला थाने से होते हुए अस्पताल रोड, हिंडौन दरवाजा, फूटाकोर्ट, सदर बाजार, सराफा बाजार, अनाज मंडी, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, भूड़ारा बाजार, गणेश गेट होते हुए कलेक्ट्री चौराहे पर अभियान समाप्त किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की व्यापारियों को हिदायत दी। साथ ही कुछ व्यापारियों के तराजू, मेज, बेंच सहित अन्य सड़क पर रखे सामान जब्त कर लिए। यातायात प्रभारी टीनू ने बताया कि यातायात पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित ना हो सके।