यूपी सरकार की एक और कामयाबी, अब योगी स्टाइल में फरियाद सुन रहे अफसर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत से एक नई पहल की. उन्होंने जनता की सेवा की दिशा में एक नई मिसाल पेश की जब मुख्यमंत्री आवास और दफ्तर पर जुटे फरियादियों की फरियाद सुनने वो खुद उन तक जाते उनकी समस्या सुनते, अधिकारियों को निर्देश देते. इससे न सिर्फ फरियादियों को अहसास होता कि सूबे का मुखिया वाकई जनता के लिए फिक्रमंद हैं बल्कि वो बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा आतुर भी रहता है. क्योंकि अब तक ये माना जाता था कि नेताओं को जनता केवल चुनाव के समय याद आती है.

मुख्यमंत्री की इस पेशकश का असर अब ब्यूरोकेसी में भी दिखने लगा है जहां तमाम अफसर सीएम से प्रेरणा लेकर अपने दफ्तरों में जुटे फरियादियों को न सिर्फ जलपान करवाते दिख रहे हैं, बल्कि वो अपनी कुर्सी से उठ कर खुद उनतक पहुंचते हैं. फरियादी कुर्सी पर बैठे होते जबकि अधिकारी खुद उनके सामने खड़े होकर उनकी समस्या सुनते हैं और आवश्यक निर्देश देते हैं. एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार को अक्सर दफ्तर में फरियादियों के लिए तय समय पर योगी स्टाइल में उनकी समस्याओं को सुनते देखा जा सकता है. जहां वो एक एक फरियादी तक पहुंचते हैं उनका हालचाल पूछते हैं और समस्या भी, फिर वो संबंधित अधिकारी और थाने को समस्या के निराकरण और न्याय करने का निर्देश भी देते हैं.