हाथरस को लेकर गहलोत का भाजपा पर निशाना- शाह राजस्थान आकर देखें महिला सुरक्षा पर कितना काम हुआ : सीएम

 जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाथरस कांड को लेकर एक बार फिर से भाजपा को निशाने पर लिया है। कांग्रेस के स्पीक अप फॉर वीमन सेफ्टी अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरीके से दुष्कर्म की घटना सामने आई और राहुल गांधी प्रियंका गांधी को यूपी के हाथरस जाने से रोका गया वह शर्मनाक था।गहलोत ने कहा है घटना किसी भी राज्य में हो सकती है लेकिन इस तरह का तानाशाही रवैया केवल भाजपा शासन में ही सामने आ सकता है। यूपी सरकार ने कांग्रेस के नेताओं को रोकने की कोशिश की जबकि हमने राजस्थान की घटनाओं को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आमंत्रित किया कि वहां आए और देखें कांग्रेस सरकार के शासन में महिला सुरक्षा को लेकर कितनी संवेदनशीलता से काम हो रहा है।गहलोत ने कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे देश भर में अनिवार्य एफआईआर सिस्टम को लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि थानागाजी रेप मामले को लेकर जब राहुल गांधी राजस्थान आए थे।उसके बाद राजस्थान में पुलिस सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए गए राजस्थान में अनिवार्य एफआईआर सिस्टम लागू किया गया। यही कारण है कि आज देश भर में क्राइम की आंकड़ों में राजस्थान ऊपर के पायदान पर नजर आता है। अशोक गहलोत ने कहा हमारे लिए फरियादी की एफ आई आर दर्ज करना पहली प्राथमिकता है।