जयपुर में 600 करोड़ के खजाने-डकैती का सच!:करीबी दोस्त मास्टरमाइंड, UP से फ्री में शूटर बुलवाए; पैसे लादने के लिए किराए की पिकअप

जयपुर में 600 करोड़ के खजाने-डकैती का सच!:करीबी दोस्त मास्टरमाइंड, UP से फ्री में शूटर बुलवाए; पैसे लादने के लिए किराए की पिकअप

 

महिला तांत्रिक ने दावा किया कि तीन मंजिला मकान में 600 करोड़ का खजाना है और 10 लुटेरे खजाना हथियाने के लिए हथियार लेकर पहुंच गए।

किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी ये कहानी चौंकाने वाली है। महिला तांत्रिक ने भरोसा दिलाया कि उसने तंत्र विद्या से खजाने का पता लगाया है। तीन महीने तक खजाना लूटने की प्लानिंग चलती रही। महिला तांत्रिक के कहने पर एक और तांत्रिक ने मकान किराए पर लेने के बहाने वहां जाकर तंत्र-मंत्र पढ़े। वीडियो शूट किए ताकि सीधा खजाने तक पहुंचा जा सके।

इस कथित खजाने को लूटने के लिए उत्तरप्रदेश से 5 शूटर्स को पार्टनर बनाने का झांसा देकर तैयार किया गया। डकैती के बाद 600 करोड़ कैश लादने के लिए पिकअप किराए पर ली गई।

ये तो वो खुलासा है जो डकैती में पकड़े गए 15 लोगों से पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है। लेकिन इसके पीछे असली कहानी और भी चौंकाने वाली है। सच जानने के लिए भास्कर टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची।

जिस घर में डकैती डाली गई, वो परिवार आज भी सहमा हुआ है। पीड़ित ने भास्कर को बताया कि कैसे उस रात मदद के लिए 18 बार 100 नंबर डायल करने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची और कैसे एक प्लॉट से शुरू हुआ विवाद 600 करोड़ रुपए के खजाने और डकैती तक पहुंचा