राजस्थान में ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर में होने वाली आमसभा

 


टोंक (प्रेम रघुवंशी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर में 31 मई को प्रस्तावित आमसभा को लेकर टोंक जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच 28 व 29 मई दो दिवसीय प्रवास पर टोंक आये। इस अवसर पर सांसद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मुकेश दाधीच ने कहा कि 31 मई को अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली आमसभा राजस्थान के इतिहास में ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नौ सालों में किये गये महत्वपूर्ण नौ कार्यो जिनमें कोविड वैक्सीनेशन, नोट बंदी, जीएसटी, कश्मीर से धारा 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण, सर्जिकल स्ट्राईक एवं नये संसद भवन का निर्माण आदि की जानकारी राजस्थान की जनता को देने के लिए प्रधानमंत्री अजमेर आ रहे है। इस आमसभा में चार लोकसभा क्षैत्रों जिनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर सहित आंशिक रूप से टोंक व भीलवाड़ा के लोगों को आमंत्रित किया गया है। टोंक जिले की चार विधानसभा क्षैत्रों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। उन्होने कहा कि टोंक जिले से लगभग 15 हजार भाजपा कार्यकर्ता भाग लेगें, वहीं उन्होने आम जनता से अपील की है कि इस ऐतिहासिक आमसभा के गवाह बनने के लिए आमसभा में भाग ले। इस मौके पर संसद के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करने के सवाल पर उन्होने कहा कि विपक्ष की विशेषत: कांग्रेस की आदत हो गई है कि वह नरेन्द्र मोदी का विरोध करें, संसद का चुना हुआ नेता यदि संसद भवन का उद्घाटन कर रहा है तो इसमें गलत क्या है। केन्द्रिय मंत्री बृजभूषण शर्मा के मामले में उन्होने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, वहीं टोंंक विधायक सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं पर उन्होने कहा कि राजस्थान की राजनीति के इतिहास में किसी राजनैता की इतनी बेइज्जती कांग्रेस में नहीं हुई। यह तो सचिन पायलट की हिम्मत है, जिसने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है। आज राजस्थान में आरपीएससी की साख गिरी है, जिसका सदस्य भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुआ है, यह भी ऐतिहासिक घटना है, जब प्रदेश सरकार के सचिवालय में करोड़ों रूपयों बरामद हुए है। उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेसी नेता क्षैत्रों में वोट मांगने जोयेगें, तब मतदाता उनसे सवाल पूछेगें, सरकार के राहत कैंप आहत कैंप साबित हो रहे है। प्रदेश की गहलोत सरकार के लिए उन्होने कहा कि यह महाभ्रष्ट सरकार है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना, टोंक विधानसभा प्रभारी अनमोल तोमर, शंकरलाल ठाढ़ा, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चन्देल एवं जिला महामंत्री विष्णु शर्मा आदि मौजूद थे।



 

Most Read